Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा सिटी ने पार किया सात लाख बिक्री का आंकड़ा

प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2017 12:01 pm । raunakहोंडा सिटी 4th जनरेशन

होंडा की लोकप्रिय सिटी सेडान ने भारतीय कार बाजार में सात लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस कार को 1998 में लॉन्च किया था और यह आंकड़ा तब से लेकर अब तक का है। कंपनी के अनुसार दुनियाभर में बिकी कुल होंडा सिटी का यह 25 फीसदी हिस्सा है।

होंडा सिटी को शुरूआत से ही ग्राहकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। दिलचस्प बात ये है कि सेडान सेगमेंट में यह पहली कार थी जिस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिला था। मौजूदा समय की बात करें तो यहां चौथी जनरेशन की होंडा सिटी बिक्री के लिए उपलब्ध है इसे कंपनी ने साल 2014 में उतारा था, इसके बाद फरवरी 2017 में कंपनी ने इसे अपडेट किया था।

यहां देखिए कौनसी जनरेशन की सिटी सेडान ने कितने बिक्री के आंकड़े जुटाए...

होंडा सिटी जनरेशन बिक्री के आंकड़े
पहली जनरेशन (1998-2003) 59,378
दूसरी जनरेशन (2003-2008) 177,742
तीसरी जनरेशन (2008-2013) 192,939
चौथी जनरेशन (2017 से अब तक) 269,941

मौजूदा होंडा सिटी में पुराने मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया गया है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत