Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में लॉन्च हुई होंडा सिटी 2020, कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 15, 2020 02:06 pm | सोनू | होंडा सिटी 2020-2023

होंडा ने पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे तीन वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है जो 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। होंडा सिटी 2020 के साथ कंपनी इसके ओल्ड मॉडल के पेट्रोल वर्जन की बिक्री भी जारी रखेगी।

यहां देखिए नई होंडा सिटी की वेरिएंट वाइज प्राइस:-

पेट्रोल वेरिएंट

होंडा सिटी ओल्ड मॉडल

नई होंडा सिटी

अंतर

एसवी एमटी

9.91 लाख रुपये

-

-

वी एमटी

10.66 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये

24,000 (नई सिटी ज्यादा महंगी)

वीएक्स एमटी

11.82 लाख रुपये

12.26 लाख रुपये

44,000 (नई सिटी ज्यादा महंगी)

वी सीवीटी

12.01 लाख रुपये

12.20 लाख रुपये

19,000 (नई सिटी ज्यादा महंगी)

जेडएक्स एमटी

13.01 लाख रुपये

13.15 लाख रुपये

14,000 (नई सिटी ज्यादा महंगी)

वीएक्स सीवीटी

13.12 लाख रुपये

13.56 लाख रुपये

44,000 (नई सिटी ज्यादा महंगी)

जेडएक्स सीवीटी

14.31 लाख रुपये

14.45 लाख रुपये

14,000 (नई सिटी ज्यादा महंगी)

डीजल वेरिएंट

प्राइस

वी

12.40 लाख रुपये

वीएक्स

13.76 लाख रुपये

जेडएक्स

14.65 लाख रुपये

नई होंडा सिटी (New Honda City) में एलईडी ऑटोमैटिक हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप, नए टेललैंप, 16 इंच मशीन फिनिश अलॉय व्हील और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

न्यू सिटी के इंटीरियर को ब्लैक और बैज कलर में पेश किया गया है। इसमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और वेबलिंक के साथ), इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग व्हील और टिल्ट व टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एलेक्सा वॉइस कमांड फीचर भी दिया गया है जिससे आप रिमोटली इंजन स्टार्ट/स्टॉप और एसी को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस महीने होंडा सिटी ओल्ड मॉडल पर कीजिए 1.60 लाख रुपये तक की बचत

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, ब्लाइंडस्टॉप मॉनिटरिंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। नई होंडा सिटी के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर दिए गए हैं, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

होंडा ने न्यू सिटी सेडान में बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन रखा है, जिनके पावर आउटपुट और ट्रांसमिशन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

121पीएस

100पीएस

टॉर्क

145एनएम

200एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्टेप सीवीटी

6-स्पीड मैनुअल

नई होंडा सिटी 2020 पर कंपनी तीन साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड दे रही है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सियाज, स्कोडा रैपिड, हुंडई वरना और टोयोटा यारिस से है।

यह भी पढ़ें: होंडा सिटी 2020 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1903 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत