होंडा ने शुरू किया 13 दिवसीय सर्विस कैंप, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
संशोधित: सितंबर 15, 2020 07:21 pm | cardekho
- 4.3K Views
- Write a कमेंट
होंडा इंडिया अपने ग्राहकों के लिए 'बॉडी एन्ड पेंट सर्विस कैंप' लेकर आई है। इस कैंप की शुरुआत 14 सितंबर से हुई थी और यह 26 सितंबर 2020 तक चलेगा। इस कैंपेन के तहत ग्राहकों को होंडा कारों के चुनिंदा पार्ट्स जैसे बंपर, विंडशील्ड और साइड मिरर की पेड बॉडी और पेंट रिपेयर पर डिस्काउंट मिल मिलेंगे। भारत में मौजूद होंडा के अलग-अलग सर्विस आउटलेट से ग्राहक इस कैंप का लाभ उठा सकेंगे।
13 दिवसीय इस सर्विस कैंप में होंडा के ग्राहकों को और भी कई सारे लाभ मिल सकेंगे। इसके तहत ग्राहकों को व्हीकल के सैनीटाइज़ेशन के साथ-साथ कार के इंटीरियर एनरिच्मेंट, पेंट ट्रीटमेंट और ब्यूटीफिकेशन पर ऑफर्स भी प्राप्त हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें होंडा की कार और कीजिए 2.5 लाख रुपये तक की बचत
कंपनी टॉप वॉश, बॉडी और पेंट इवेल्युएशन, अतिरिक्त बैटरी बायबैक ऑप्शंस के रूप में मुफ्त सेवाएं भी दे रही है। इच्छुक ग्राहक होंडा ऐप या फिर वेबसाइट से अपने अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए ग्राहक नज़दीकी डीलरशिप पर भी संपर्क कर सकते हैं।
देश में कोविड 19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए होंडा डीलरशिप इसके लिए जारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ग्राहकों को सेवाएं दे रही है।
यह भी पढ़ें : इस सितंबर घर लाएं कॉम्पैक्ट हैचबैक और कीजिए 54,500 रुपये तक की बचत