होंडा अमेज का स्पेशल एडिशन वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2020 03:39 pm । सोनू । होंडा अमेज 2016-2021
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- स्पेशल एडिशन मॉडल इसके बेस वेरिएंट एस पर बेस्ड है।
- स्पेशल एडिशन वेरिएंट के लिए रेगुलर एस वेरिएंट से 12,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।
- इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- इसमें स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट फीचर भी दिया गया है जो इससे ऊपर वाले वेरिएंट में भी नहीं मिलता है।
- यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
अपकमिंग फेस्टिव सीजन पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए होंडा ने अमेज का स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल इसके बेस वेरिएंट एस पर बेस्ड है, हालांकि इसके लिए ग्राहको इससे 12000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। होंडा अमेज स्पेशल एडिशन मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया गया है और इसमें मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
एस वेरिएंट |
एस स्पेशल एडिशन वेरिएंट |
|
पेट्रोल-मैनुअल |
6.88 लाख रुपये |
7 लाख रुपये |
पेट्रोल-सीवीटी |
7.78 लाख रुपये |
7.90 लाख रुपये |
डीजल-मैनुअल |
8.18 लाख रुपये |
8.30 लाख रुपये |
डीजल-सीवीटी |
8.98 लाख रुपये |
9.10 लाख रुपये |
इस स्पेशल एडिशन कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो पहले इसके टॉप लाइन वेरिएंट तक ही सीमित था। इसके अलावा इसमें स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, नए सीट कवर, नए स्टीकर और स्पेशल एडिशन लोगो व बैजिंग जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : अक्टूबर में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलांट्रा समेत इन कारों पर मिल रही है एक लाख रुपये तक की छूट
इसके लिए ग्राहकों को रेगुलर एस वेरिएंट के मुकाबले 12000 रुपये ज्यादा देने होंगे, हालांकि इस अतिरिक्त कीमत के बदले ग्राहकों फीचर्स पहले से काफी ज्यादा मिलेंगे।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि होंडा अमेज (Honda Amaze) का स्पेशल एडिशन वेरिएंट कुछ महीनों के लिए उपलब्ध होगा। होंडा की इस कार का कंपेरिजन मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगॉर और हुंडई ऑरा से है।
यह भी पढ़ें : हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा और वेन्यू समेत इन कारों की प्राइस में हुआ इजाफा, 8,000 रुपये तक बढ़े दाम
0 out ऑफ 0 found this helpful