Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुई फेसलिफ्ट होंडा अमेज़

संशोधित: फरवरी 22, 2016 04:02 pm | manish | होंडा अमेज 2016-2021

होंडा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुआ है। इसकी पहली साफ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। इस बात की पुख्ता संभावनाएं हैं कि होंडा अमेज़ के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाज़ार में तीन मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। होंडा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजित होने की पुष्टि तो की है। हालांकि कंपनी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के विषय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

जहां तक अमेज़ के फेसलिफ्ट वर्जन की बात है तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल और नए डिजायन का बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा नई अमेज़ में पिछली तरफ भी डिजायन से जुड़े कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर के बारे में बात करें तो फेसलिफ्ट अमेज़ के केबिन में नई मोबिलियो से प्रेरित डिजायन थीम और फंक्शन दिया जा सकते हैं। इन में टच स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

फेसलिफ्ट अमेज के इंजन में बदलाव देखे जाने की गुंजाइश कम ही है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन 100पीएस की पावर और 200एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वर्जन में होंडा का 1.2लीटर का आई-वीटेक इंजन मौजूद है। यह इंजन 88पीएस की ताकत और 109एनएम का टॉर्क देता है। फेसलिफ्ट वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें नई जैज़ में दिया गया 6-स्पीड गियरबॉक्स नहीं आएगा।
अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन मुकाबले में मौजूद मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर,फोर्ड फीगो एस्पायर समेत दूसरी कारों से होंडा को बाजार में आगे रखने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : कुछ ऐसा होगा नई होंडा अमेज़ का इंटीरियर

इमेज़ सोर्सः गाड़ीवाड़ी

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत