Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड लॉन्च, कीमत 37 लाख रूपए

संशोधित: अक्टूबर 25, 2016 01:30 pm | arun | होंडा न्यू अकॉर्ड

होंडा ने अकॉर्ड हाइब्रिड को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला स्कोडा सुपर्ब और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा। भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कार के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस तरह हैं...

डिजायन

डिजायन के मामले में नई होंडा अकॉर्ड काफी शार्प और आकर्षक है। इसके आगे की तरफ ऑल एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई है। साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील लगे है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां ऑल एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके लैंप्स और ग्रिल में नीले कलर का इस्तेमाल किया गया है। कद-काठी के मामले में यह पुरानी अकॉर्ड से लम्बी और चौड़ी नहीं है, लेकिन यह पहले से थोड़ी ज्यादा ऊंची है।

केबिन

नई अकॉर्ड का केबिन काफी प्रीमियम है। इसे बैज़-ब्लैक कलर थीम में रखा गया है। यहां नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर मिलेंगे। सेंटर कंसोल पर दो स्क्रीन दी गई हैं। ऊपर वाली स्क्रीन में मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले और नेविगेशन की जानकारी मिलती है। नीचे वाली स्क्रीन में इंफोटेंमेंट सिस्टम काम करता है। ऐसा स्थान जहां आसानी से नजर ना जाती हो (ब्लाइंड स्पॉट), के लिए होंडा ने नई अकॉर्ड के बायीं तरफ के विंग मिरर में कैमरा दिया है। इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पीछे वाले पैसेंजर की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आगे वाली पैसेंजर सीट पर एक बटन दिया गया है, जिसकी मदद से पीछे बैठा पैसेंजर, आगे वाली सीट को अपने मुताबिक आगे और पीछे कर सकता है।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें नई होंडा अकॉर्ड में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.3 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी पावर 215 पीएस होगी। इसमें ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसका माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इसमें तीन ड्राइव मोड ईवी, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव मिलेंगे।

a
द्वारा प्रकाशित

arun

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत