फेस्टिवल सीजन पर एमजी विंडसर ईवी, किआ ईवी9, और 2024 बीवाईडी ई6 समेत ये नई इलेक्ट्रिक कार होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
इस फेस्टिवल सीजन पर हम ना केवल एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक का लॉन्च देखेंगे, बल्कि कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी भी मार्केट में आएंगी
भारत में हर गुजरते साल के साथ इलेक्ट्रिक कार की संख्या बढ़ती जा रही है और साथ ही ये लोकप्रिय भी हो रही हैं। भले ही ईवी चार्जिंग नेटवर्क अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन काफी ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ी को उनकी कम रनिंग कॉस्ट, ईको फ्रेंडली नेचर और तेजी से रफ्तार पकड़ने वाली खूबियों के चलते खरीद रहे हैं। हाल ही में भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा कर्व ईवी की नई एंट्री हुई है और अपकमिंग फेस्टिवल सीजन पर यहां चार नई ईवी लॉन्च होने जा रही है, जिन पर आप भी डालिए एक नजर:
मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी
लॉन्च डेट: 5 सितंबर 2024
संभावित प्राइस: 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
शुरुआत मर्सिडीज-बेंज की पहली इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 से होगी। इसमें बड़ी ब्लैक पेनल ग्रिल के साथ क्रोम स्ट्रिप और अलग टू-टोन कलर दिया गया है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध स्टैंडर्ड ईक्यूएस एसयूवी से अलग दिखाते हैं। केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, और पीछे वाले पैसेंजर के लिए ड्यूल 11.6-इंच डिस्प्ले दी गई है।
एमजी विंडसर ईवी
लॉन्च डेट: 11 सितंबर 2024
संभावित प्राइस: 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
विंडसर ईवी के लॉन्च के साथ एमजी भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक उतारने जा रही है। एमजी विंडसर ईवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के टीजर पहले ही जारी हो चुके हैं, जिनसे इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, 18-इंच अलॉय व्हील, फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ, और 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलना कंफर्म हो चुका है।
इसमें अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 136 पीएस और 200 एनएम पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। इंडोनेशियन मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 460 किलोमीटर बताई गई है, हालांकि भारतीय मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी का नया टीजर जारी: एक्सटीरियर डिजाइन की दिखी झलक, 11 सितंबर को होगी लॉन्च
किआ ईवी9
लॉन्च डेट: 3 अक्टूबर 2024
संभावित प्राइस: 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
किआ मोटर अक्टूबर में भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार ईवी9 लॉन्च करेगी। यह देश में कंपनी की ईवी6 के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप (एक ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी इंफोटेनमेंट यूनिट), 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें दो बैटरी पैक: 76.1 केडब्ल्यूएच और 99.8 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है, और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 541 किलोमीटर तक है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों अवतार में उपलब्ध है।
फेसलिफ्ट बीवाईडी ई6
लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी
संभावित प्राइस: कंफर्म होनी बाकी
चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी फेसलिफ्ट ई6 को भारत में शोकेस कर चुकी है। नई ई6 से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले ही पर्दा उठ चुका है, और इसमें नई एलईडी लाइटिंग और ड्यूल-टोन 17-इंच अलॉय व्हील के साथ कई अपडेट दिए गए हैं। इसमें 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ई6 में दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच (163 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ) और 71.8 केडब्ल्यूएच (204 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ) दिए गए हैं। बड़े बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 530 किलोमीटर बताई गई है और इसमें व्हीकल-टू-व्हीकल फंक्शनैलिटी भी मिलती है।
आप ऊपर बताई इलेक्ट्रिक कार में से किसका बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में बताइए।