• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी का नया टीजर जारी: एक्सटीरियर डिजाइन की दिखी झलक, 11 सितंबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 03, 2024 05:20 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 899 Views
  • Write a कमेंट

विंडसर ईवी का एक्सटीरियर डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी जैसा है

MG Windsor EV exterior teased for the first time

  • विंडसर ईवी भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

  • नए टीजर से इसमें एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, और टेल लाइट, और 18-इंच अलॉय व्हील मिलना कंफर्म हुआ है।

  • पहले वाले टीजर से 15.6-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फिक्स्ड पैनोरमिक सनरूफ, और 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट की पुष्टि हुई थी।

  • इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग, और एडीएएस जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

  • इसे 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में पेश किया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

एमजी विंडसर ईवी भारत में 11 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है और कंपनी पिछले कुछ समय से इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के टीजर जारी कर रही है। अब एमजी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ अलॉय व्हील डिजाइन की झलक दिखाई गई है। नए टीजर में क्या कुछ आया नजर जानेंगे आगे:

क्या आया नजर?

MG Windsor EV Front
MG Windsor EV side

एमजी विंडसर ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी पर बेस्ड होगी। नए टीजर से कंफर्म हुआ है कि भारतीय मॉडल का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय वर्जन जैसा होगा। क्लाउड ईवी की तरह इसमें आगे एलईडी हेडलाइट और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलेगी। हालांकि भारत आने वाले मॉडल के फ्रंट बंपर पर वुलिंग के बजाए एमजी बैजिंग मिलेगी। एमजी लोगो को कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के ठीक नीचे पोजिशन किया गया है।

MG Windsor EV 18-inch dual-tone alloy wheels
MG Windsor EV connected LED tail lights

साइड प्रोफाइल में फ्री-फ्लोटिंग डिजाइन और एयरोडायनामिक स्टाइल 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील को छोड़कर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। इसके फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग फ्लेप दिया गया है। पीछे की तरफ विंडसर ईवी में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप मिलेगा, जो इसकी पूरी चौड़ाई तक फैली है। इसमें टेल लाइट के नीचे विंडसर ब्रांडिंग भी की गई है।

MG Windsor EV

यह भी पढ़ें: सितंबर में टाटा नेक्सन सीएनजी, 2024 हुंडई अल्कजार, और एमजी विंडसर ईवी समेत लॉन्च होंगी ये नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

एमजी विंडसर ईवी: फीचर और सेफ्टी

MG Windsor EV Dashboard
MG windsor EV will get a fixed panoramic glass roof

एमजी विंडसर ईवी भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इससे पहले कंपनी यहां पर एमजी जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी उतार चुकी है। हाल ही में सामने आई विंडसर ईवी की फोटो के अनुसार इसमें ड्यूल-टोन केबिन थीम मिलेगी। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (शायद 8.8 यूनिट), और फिक्स्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलना कंफर्म हो गए हैं। इसमें 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर बेंच सीट और रियर एसी वेंट्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। इसमें कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिए जा सकते हैं।

MG Windsor EV gets 135-degree reclining rear seats

एमजी विंडसर ईवी बैटरी पैक, मोटर और रेंज

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल की तरह भारत आने वाली एमजी विंडसर ईवी में 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोटर मिलेगी जिसका पावर आउटपुट 136 पीएस और 200 एनएम होगा। इंडोनेशियन वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 460 किलोमीटर है, जबकि भारतीय मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज ज्यादा हो सकती है।

MG Windsor EV Front Left Side

एमजी विंडसर ईवी प्राइस और कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस प्राइस रेंज में इसे एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार जबकि टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से महंगी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर चुना जा सकेगा।

एमजी विंडसर ईवी के एक्सटीरियर डिजाइन को लेकर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताइए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience