Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा के स्टैंंडर्ड मॉडल और हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के बीच इन बड़े अंतर पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 17, 2024 09:11 am । भानुहुंडई क्रेटा


हुंडई क्रेटा भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महीने दर महीने अपना दबदबा बनाती आ रही है। मगर स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा हुंडई ने इसे क्रेटा एन लाइन और नाइट एडिशन में भी पेश किया है जो काफी अलग से मॉडल हैं। यदि आप रेगुलर क्रेटा और नाइट एडिशन में से किसी एक को चुनने का सोच रहे हैं तो जानिए इनके बीच के बड़े अंतर।

एक्सटीरियर डिजाइन

इन दोनों वर्जन में स्पिल्ट हेडलाइट्स,कनेक्टेड एलईडी डेटाइम ​रनिंग लैंप्स और क्वाड बीम हेडलाइट्स दिए तो गए हैं मगर इन्हें अलग से टच भी दिए गए हैं। दोनों कारों पैरामीट्रिक ग्रिल पर ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं मगर स्टैंडर्ड क्रेटा में ब्रश्ड एल्युमिनियम हुंडई लोगो,ब्लैक क्रोम ग्रिल एलिमेंट्स और बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। दूसरी तरफ क्रेटा नाइट एडिशन पूरी तरह से ब्लैक कलर में आता है जिसमें ब्लैक हुंडई लोगो,पियानो ब्लैक ग्रिल एलिमेंट्स और ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट दी गई है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो दोनों मॉडल्स में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं मगर स्टैंडर्ड क्रेटा में डायमंड कट रिम्स दी गई है जबकि नाइट एडिशन में ब्लैक रिम्स दी गई है जिनके साथ स्ट्राइकिंग रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। नाइट एडिशन में सिल्वर रूफ रेल्स और क्रोम डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं। यहां तक कि फ्रंट विंडोज से सी पिलर तक जाने वाली सिल्वर ट्रिम को भी ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।

रियर की बात करें तो दोनों में कनेक्टेड टेललाइट्स दी गई है। हालांकि नाइट एडिशन में हुुंडई के लोगो और क्रेटा के एंब्लम को मैट ब्लैक फिनिशिग,ब्लैक कलर की ​रियर स्किड प्लेट और बूट लिड पर नाइट का अलग सा एंब्लम दिया गया है जो इसे स्पेशल दिखाने का काम करते हैं।

दोनों वर्जन में कई कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनकी डीटेल्स नीचे टेबल में दी गई है:

स्टैंडर्ड हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन

एबिस ब्लैक

एबिस ब्लैक

रोबस्ट एमरल्ड पर्ल

रोबस्ट एमरल्ड पर्ल

एटलस व्हाइट

एटलस व्हाइट

टाइटन ग्रे

टाइटन ग्रे

रेंजर खाकी

टाइटन ग्रे मैट

फियरी रेड

स्टारी नाइट

एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ

एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ

शेडो ग्रे के साथ ब्लैक रूफ

रेगुलर क्रेटा में ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे इंटीरियर थीम दी गई है जबकि क्रेटा नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जिससे एक स्पोर्टी फील मिलता है। नाइट एडिशन के डैशबोर्ड पर दी गई ड्युअल स्क्रीन्स,एसी वेंंट्स पास, गियर लिवर और सेंटर कंसोल के पास ब्रास एसेंट्स दिए गए हैं।

इसकी सीटों पर ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जिसके बैकरेस्ट पर ब्रास पाइपिंग दी गई है और वहीं फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट पर मैचिंग ब्रास स्टिचिंग दी गई है। इसके अलावा मैटेलिक पैडल्स से क्रेटा नाइट एडिशन का केबिन एकदम निखर रहा है।

काफी सारे पावरट्रेंस के दिए गए हैं ऑप्शंस

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी

रेगुलर क्रेटा में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

इनके एक्सटीरियर और इं​टीरियर डिजाइन भले ही अलग हो मगर नाइट एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इनमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी और वेंटिलेशन फ़ंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें भी मिलती हैं।

क्रेटा नाइट एडिशन में रेगुलर क्रेटा वाले ही सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)। एक हिल स्टार्ट असिस्ट, एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक और ऑल 4 डिस्क ब्रेक दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत में अंतर

रेगुलर हुंडई क्रेटा के मुकाबले नाइट एडिशन की कीमत थोड़ी ही ज्यादा है। इनकी कीमत इस प्रकार से है:

वेरिएंट

हुंडई क्रेटा की कीमत

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत

अंतर

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

एस(ओ) एमटी

14.36 लाख रुपये

14.51 लाख रुपये

15,000 रुपये

एस (ओ) सीवीटी

15.86 लाख रुपये

16.01 लाख रुपये

15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) एमटी

17.27 लाख रुपये

17.42 लाख रुपये

15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) सीवीटी

18.73 लाख रुपये

18.88 लाख रुपये

15,000 रुपये

1.5-लीटर डीजल

एस(ओ) एमटी

15.93 लाख रुपये

16.08 लाख रुपये

15,000 रुपये

एस (ओ) एटी

17.43 लाख रुपये

17.58 लाख रुपये

15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) एमटी

18.85 लाख रुपये

19 लाख रुपये

15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) एटी

20 लाख रुपये

20.15 लाख रुपये

15,000 रुपये

हमारा मानना है कि मात्र 15,000 रुपये ज्यादा पैसे खर्च कर यूनीक लुक के लिए क्रेटा नाइट लिया जा सकता है। बता दें कि यदि आप इसे टाइटन ग्रे मैट कलर थीम के साथ लेते हैं तो आपको 5000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे वहीं बाकी दो कलर ऑप्शंस के लिए आपको 15,000 ही एक्सट्रा खर्च करने होंगे। हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है।

Share via

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.88.70 - 97.85 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत