इस महीने टाटा कार पर पाएं 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 04:43 pm । सोनू । टाटा नेक्सन 2020-2023
- 755 Views
- Write a कमेंट
टाटा अल्ट्रोज, पंच, टिगॉर ईवी और नेक्सन इलेक्ट्रिक पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- टियागो और टिगॉर के कुछ वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- नेक्सन पर केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- हैरियर पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- सफारी पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
अगर आप इस महीने टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई में टाटा अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि टियागो और टिगॉर के सीएनजी वेरिएंट, अल्ट्रोज, पंच, नेक्सन इलेक्ट्रिक व टिगॉर इलेक्ट्रिक पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
यहां देखिए टाटा के मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः
मॉडल |
नकद डिस्काउंट |
एक्सचेंज डिस्काउंट |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
कुल |
टियागो |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये |
3,000 रुपये |
23,000 रुपये तक |
टिगॉर |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये |
3,000 रुपये |
23,000 रुपये तक |
नेक्सन पेट्रोल |
- |
- |
3,000 रुपये |
3,000 रुपये तक |
नेक्सन डीजल |
- |
- |
5,000 रुपये |
5,000 रुपये तक |
हैरियर |
- |
40,000 रुपये |
5,000 रुपये |
45,000 रुपये तक |
सफारी |
- |
40,000 रुपये |
- |
40,000 रुपये |
- टियागो और टिगॉर के एक्सई व एक्सएम वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इसके एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस प्राप्त किया जा सकता है।
- नेक्सन पर कंपनी नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है। इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर क्रमशः 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।
- अगर आप टाटा हैरियर लेते हैं तो इस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- सफारी के 7 वर्जन पर केवल 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त किया जा सकता है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट राशि ऊपर बताए ऑफर से अलग हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी टाटा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful