इस महीने टाटा की कारों पर पाएं 45,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: जून 06, 2022 10:33 am । स्तुति । टाटा नेक्सन 2020-2023
- 522 Views
- Write a कमेंट
-
टाटा टिगॉर और टियागो के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 23,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
-
टाटा की सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी केवल कॉर्पोरेट ऑफर के साथ उपलब्ध है।
-
इस महीने हैरियर पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
टाटा सफारी पर केवल एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।
टाटा अपनी टियागो, टिगॉर, नेक्सन, हैरियर और सफारी कार पर जून माह में डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने टियागो और टिगॉर के सीएनजी वेरिएंट्स, पंच, अल्ट्रोज़, टिगॉर और नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन पर कोई ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
यहां देखें सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स :-
मॉडल |
नकद ऑफर |
एक्सचेंज डिस्काउंट |
कॉर्पोरेट ऑफर |
कुल |
टियागो |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये |
3,000 रुपये |
23,000 रुपये तक |
टिगॉर |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये |
3,000 रुपये |
23,000 रुपये तक |
नेक्सन पेट्रोल |
- |
- |
3,000 रुपये |
3,000 रुपये तक |
नेक्सन डीजल |
- |
- |
5,000 रुपये |
5,000 रुपये तक |
हैरियर |
- |
40,000 रुपये |
5,000 रुपये |
45,000 रुपये तक |
सफारी |
- |
40,000 रुपये |
- |
40,000 रुपये |
-
इस महीने टियागो और टिगॉर के एक्सजेडएक्स और एक्सजेड+ वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं, इन दोनों मॉडल्स के बाकी वेरिएंट्स के साथ केवल एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही दिया जा रहा है।
-
टाटा अपनी नेक्सन कार पर कोई भी नकद डिस्काउंट या एक्सचेंज ऑफर नहीं दे रही है। इस सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है।
-
टाटा हैरियर पर जून माह में 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। हालांकि, इस महीने इस कार पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
इस महीने थ्री-रो एसयूवी टाटा सफारी पर केवल 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ही दिया जा रहा है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी ऑफर्स चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं और यह राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। हम आपको डिस्काउंट की सही जानकारी के लिए नज़दीकी टाटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : 2022 हुंडई वेन्यू के वेरिएंट और कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, 16 जून को होगी लॉन्च