• English
  • Login / Register

फोर्ड ने लाॅन्च की अपडेट ईकोस्पोर्ट, कीमत 6.79 लाख रूपए

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2015 06:40 pm । अभिजीतफोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Ford EcoSport front

आखिरकार ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अमेरिकन आॅटो कंपनी ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट का अपग्रेड वर्जन देश में लाॅन्च कर दिया। नई ईकोस्पोर्ट के पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार में किए गए प्रमुख बदलावों के रूप में इसके इंजन को शामिल किया गया है जो फोर्ड के हालही में हुए लाॅन्च फोर्ड फीगो एस्पायर और फीगो हैचबैक में देखे जा चुके हैं। साथ ही कुछ एक्सटीरियर-इंटीरियर में बदलाव करके इसे एक रिफ्रेश लुक देने का प्रयास किया गया है।

Ford Ecosport Wipers

अधिक पढ़ें : फोर्ड ने अपग्रेड ईकोस्पोर्ट को फेसबुक पर दिखाया

एक्सटीरियर में नएपन की बात करें तो इसका नया रंग गोल्डन ब्राॅन्ज़ प्रभावित करता है जो पहले फिएस्टा में भी देखा जा चुका है लेकिन डीआरएलएस को आॅप्षन के तौर पर जोड़ा गया है जो पहले केवल एक्सेसरीज़ में शामिल किया हुआ था। 

Ford Ecosport Headlamps

अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न: हुडंई क्रेटा बनाम फोर्ड इकोस्पोर्ट
 

पावर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसे एक डीज़ल और दो पेट्रोल इंजन आॅप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके डीज़ल माॅडल में 1.5-लीटर टीडीएसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 98.6 बीएचपी (100 पीएस) पावर के साथ 205 एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीआई-वीसीटी इंजन और पिछले वेरिएंट की तरह इस बार भी 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन उपयोग में लिया गया है जो क्रमश: 110.5 बीएचपी (112 पीएस) और 123.3 बीएचपी (125 पीएस) पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। 

अधिक पढ़ें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट ने छुआ 2,00,00 बिक्री का आंकड़ा
 

एक नज़र डाले वेरिएंट और फीचर्स पर :-

फोर्ड ईकोस्पोर्ट एम्बीएंट (पेट्रोल एमटी : 6.79 लाख रूपए, डीज़ल : 7.98 लाख रूपए)

  • नया फ्रंट 12V पावर सोकेट 

  • नई फुल्ली फोल्ड-डाउन रियर सीट

  • एयूएक्स, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एफएम/एएम रेडियो 

  • टिल्ट टेलिस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टेरिंग व्हील

  • फ्रंट पावर विंडो

  • पावर एडजेस्टेबल ओआरवीएमएस (ORVMs) के साथ इंडीकेटर्स

फोर्ड ईकोस्पोर्ट ट्रेंड (पेट्रोल एमटी : 7.75 लाख रूपए, डीज़ल : 8.70 लाख रूपए)

  • नया टेकोमीटर

  • एबीएस व ईबीडी

  • फ्रंट व रियर पावर विंडो

  • स्टेरिंग माउण्टेड आॅडियो कंट्रोल

  • इमरजेंसी ब्रेक रिस्क वाॅर्निंग

  • रियर पाइपर

  • हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट

फोर्ड ईकोस्पोर्ट ट्रेंड प्लस (पेट्रोल इकोबूस्ट एमटी : 8.53 लाख रूपए, डीज़ल : 9.18 लाख रूपए)

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • फ्रंट फोग लेम्प्स

  • क्रोम ग्रिल

  • सिल्वर पेंट वाले रूफ रेल्स

फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम (पेट्रोल एमटी : 8.91 लाख रूपए, डीज़ल : 9.85 लाख रूपए)

  • 16-इंच के अलाॅय व्हील

  • रियर पार्किंग सेंसर्स

  • नए पुश  बटन स्टार्ट के साथ कीलैस एंट्री

फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम एटी (पेट्रोल 9.93 लाख रूपए)

  • साइड व कर्टन एयरबैग

  • हिल क्लाइम असिस्ट

  • ईबीए, ईएससी और टीसीएस

फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम प्लस (पेट्रोल इकोबूस्ट : 9.89 लाख रूपए, डीज़ल : 10.44 लाख रूपए)

  • आॅटोमेटिक वाइपर्स

  • आॅटोमेटिक हैडलेम्प्स

  • नाॅन-एलईडी रनिंग लाइट्स

  • लेदर-रेप्ड हैंडब्रेक

कम्पेरिज़न : फोर्ड इकोस्पोर्ट Vs हुडंई क्रेटा Vs मारूति एस क्राॅस Vs रेनो डस्टर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience