• English
  • Login / Register

फोर्ड एंडेवर के अपकमिंग ‘स्पोर्ट’ वर्जन की 5 मुख्य बातों के बारे में जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 09, 2020 01:56 pm । भानुफोर्ड एंडेवर 2020-2022

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

ford endeavour sport

फोर्ड जल्द ही अपनी एंडेवर एसयूवी के एक स्पोर्टी वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान और एक डीलरशिप की पार्किंग में देखा गया था जिससे ये साबित होता है कि इसे यहां भी पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि फोर्ड इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी लिमिटेड एडिशन के मुकाबले में उतारेगी। तो चलिए डालते हैं नजर एंडेवर के इस नए वर्जन की 5 प्रमुख बातों पर:

एक्सटीरियर

  • रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी में कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं मगर एंडेवर स्पोर्ट कॉ​स्मैटिक अपग्रेड्स के साथ आएगी। इसकी फोटोज़ में मल्टी स्लैट क्रोम ग्रिल के बजाए ग्लॉस ब्लैक कलर की हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है। 
  • ऐसा ही ट्रीटमेंट इस एसयूवी के बंपर और बाय एलईडी हेडलैंप में भी दिया गया है। इसके ऑस्ट्रेलिया वर्जन एवरेस्ट स्पोर्ट में फ्रंट ग्रिल पर ब्रांड की लैटरिंग दी गई है मगर इसके इंडियन वर्जन में ये चीज मौजूद नहीं है। 
  • इसमें डार्क कलर की रूफ रेल्स,आउटसाइड रियरव्यू मिरर और अपडेटेड 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ रियर डोर के निचले हिस्से पर 'स्पोर्ट'नाम की लैटरिंग की गई है। बता दें कि इसके ऑस्ट्रेलियन वर्जन एवरेस्ट स्पोर्ट में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। 
  • इसमें फ्रंट की तरह रियर पर भी ग्लॉसी ब्लैक कलर का ट्रीटमेंट किया गया है। 

इंटीरियर 

  • जहां फोर्ड एंडेवर के रेग्यूलर मॉडल में ड्यूल टोन इंटीरियर ट्रिम दी गई है तो वहीं स्पोर्ट में ब्लू स्टिचिंग के साथ ऑल ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। 
  • इसके ब्लैक कलर की लैदर सीट्स में बैकरेस्ट पर स्पोर्ट नाम की बैजिंग दी जा सकती है
  • बाकि इसके इंटीरियर में रेग्यूलर मॉडल वाले ही फीचर्स नजर आएंगे जिनमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,10 स्पीकर ऑडियो सिस्टम,ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन,एंबिएंट लाइटिंग,पैनोरमिक सनरूफ,सेमी ऑटो पैरेलल पार्क असिस्ट और 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर और को ड्राइवर पैसेंजर सीट शामिल है। 

पावरट्रेन

एंडेवर स्पोर्ट में रेग्यूलर मॉडल की तरह 2.0 लीटर ईकोब्लू टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 170 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 10 स्पीड ऑटोमैटिक​ गियरबॉक्स दिया गया है। फोर्ड अपनी एंडेवर के स्पोर्ट वेरिएंट में 4X4 और 4X2 ड्राइवट्रेेन भी दे सकती है। 

 कीमत

चूंकि टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी लिमिटेड एडिशन में कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं वहीं एंडेवर में केवल कॉस्मैटिक अपडेट्स ही किए गए हैं। ऐसे में ये एंडेवर के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस से महज 20 से 30 हजार रुपये तक ही मंहगी होगी। 

इन एसयूवी से होगा मुकाबला

टोयोटा फॉर्च्यूनर के अलावा फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट वेरिएंट का मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस,महिंद्रा अल्टुरस जी4 और अपकमिंग एमजी ग्लॉस्टर से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience