फोर्ड एंडेवर का बेस वेरिएंट टाइटेनियम हुआ बंद
प्रकाशित: जुलाई 06, 2021 07:24 pm । स्तुति । फोर्ड एंडेवर 2020-2022
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने एंडेवर कार के बेस टाइटेनियम वेरिएंट को बंद कर दिया है जिसकी प्राइस भारत में 30 लाख रुपए रखी थी। अब इस एसयूवी कार के नए बेस वेरिएंट की कीमत 33.80 लाख रुपए से शुरू होती है। इस लिहाज से इसके एंट्री लेवल मॉडल की प्राइस 3.80 लाख रुपए तक बढ़ गई है।
वेरिएंट |
नई कीमत |
टाइटेनियम+ 4x2 |
33.80 लाख रुपए |
टाइटेनियम+ 4x4 |
35.60 लाख रुपए |
स्पोर्ट 4x4 |
36.25 लाख रुपए |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
टाइटेनियम वेरिएंट बंद होने के चलते इस गाड़ी का बेस वेरिएंट अब टाइटेनियम+ 4X2 एटी हो गया है जो फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। एंडेवर एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 420 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
इस 7-सीटर कार का एंट्री लेवल टाइटेनियम+ वेरिएंट फीचर लोडेड है, वहीं इसके स्पोर्ट वेरिएंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि एंडेवर अब सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में आती है।
फोर्ड एंडेवर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, बाय-एलईडी हेडलैंप्स, पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और सेमी-ऑटो पैरेलल पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोलओवर कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इसुजु एमयू-एक्स से है। एंडेवर की शुरूआती प्राइस एमयू-एक्स, ग्लोस्टर और अल्टुरस जी4 से ज्यादा हो गई है, लेकिन यह एंट्री लेवल फॉर्च्यूनर डीजल ऑटोमेटिक से अब भी एक लाख रुपए सस्ती है।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर, भारत में 2022 तक हो सकती है लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful