फोर्ड एंडेवर की फीचर लिस्ट में हुआ बदलाव, अब नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2020 07:33 pm । सोनू । फोर्ड एंडेवर 2020-2022
- 7.7K Views
- Write a कमेंट
- फोर्ड ने इसके सभी वेरिएंट में अब एक्टिव नॉइस केंसलेशन फीचर देना बंद कर दिया है।
- इसमें अब 10-स्पीड साउंड सिस्टम के बजाए 8 स्पीकर मिलेंगे, वहीं फ्रंट डोर क्रोम स्कफ प्लेट भी मिलना बंद हो गई है।
- टाइटेनियम प्लस और स्पोर्ट वेरिएंट में अब ऑक्स हीटर फंक्शन नहीं मिलेगा।
- एंडेवर कार की प्राइस 29.99 लाख से 35.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- यह कार चार वेरिएंट: टाइटेनियम एटी, टाइटेनियम प्लस 4x2 एटी, टाइटेनियम 4x4 एटी और स्पोर्ट एटी में उपलब्ध है।
फोर्ड ने अपनी फुल साइज एसयूवी कार एंडेवर में कुछ फीचर कम कर दिए हैं। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट में अब एक्टिव नॉइस केंसलेशन फीचर देना बंद कर दिया है, वहीं टाइटेनियम टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में कुछ और फीचर्स की भी कटौती हुई है। इनमें फ्रंट डोर क्रोम स्कफ प्लेट को हटा दिया गया है वहीं 10 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम की जगह इनमें इसमें 8-स्पीड साउंड सिस्टम दिया जाएगा। टाइटेनियम प्लस और स्पोर्ट वेरिएंट में ऑक्स हीटर फीचर मिलना अब बंद हो गया है।
फोर्ड एंडेवर में कुछ फीचर कम करने के बाद भी यह सेगमेंट में फीचर लोडेड कार है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी ग्लोस्टर Vs फोर्ड एंडेवर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर: जानिए असल में किस एसयूवी का परफॉर्मेंस है सबसे बेहतर
फोर्ड एंडेवर केवल डीजल इंजन में मिलती है। इसमें 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलता है। यह कार टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में मिलती है।
वर्तमान में फोर्ड एंडेवर की प्राइस 29.99 लाख से 35.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी ग्लॉस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस और अपकमिंग स्कोडा कोडिएक पेट्रोल से होगा। 2020 तक कंपनी भारत में नई जनरेशन की एडेवर को लॉन्च कर सकती है।
यह भी देखें: फोर्ड एंडेवर ऑन रोड प्राइस