फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर एडिशन लॉन्च

संशोधित: मई 14, 2018 04:38 pm | cardekho | इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

EcoSport S and EcoSPort Signature

फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट का नया टॉप वेरिएंट और एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इन्हें ईकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर एडिशन नाम से पेश किया गया है। ये पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध हैं। ईकोस्पोर्ट एस पेट्रोल की कीमत 11.37 लाख रूपए और ईकोस्पोर्ट एस डीज़ल की कीमत 11.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। सिग्नेचर एडिशन पेट्रोल की कीमत 10.40 लाख रूपए और सिग्नेचर एडिशन डीज़ल की कीमत 10.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Ford EcoSport S

फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस

ईकोस्पोर्ट रेंज में यह नया टॉप वेरिएंट है। इस में पावरफुल 1.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन लगा है, जो 125 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके माइलेज का दावा 18.1 किमी प्रति लीटर है। डीज़ल वेरिएंट में रेग्यूलर मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन लगा है।

ईकोस्पोर्ट एस को ड्यूल-टोन कलर शेड में पेश किया गया है। इसकी बॉडी को नए ऑरेंज कलर में रखा है। ड्यूल-टोन वाला अहसास लाने के लिए इसकी ग्रिल, हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। केबिन में ध्यान दें तो यहां भी ड्यूल-टोन थीम दी गई है। इसके सेंट्रर कंसोल, दरवाजे और सीटों पर कॉन्स्ट्रास्ट फिनिशिंग दी गई है।

ईकोस्पोर्ट एस में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। इस लिस्ट में सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील, एचआईडी हैडलैंप्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4.2 इंच डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

EcoSport Signature

फोर्ड ईकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन

सिग्नेचर एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 123 पीएस की पावर देता है। इसके माइलेज का दावा 17 किमी प्रति लीटर है। डीज़ल वेरिएंट में कंपनी का जाना-पहचाना 1.5 लीटर टीडीसीआई इंजन लगा है।

सिग्नेचर एडिशन के बाहरी हिस्से को एनोडिस्ड ब्लू कलर में रखा गया है। इस पर 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, इस में जगह-जगह कॉन्स्ट्रास्टिंग ब्लू कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। केबिन में सिग्नेचर बैजिंग भी दी गई है। इस में टॉप वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

फोर्ड ईकोस्पोर्ट का मुकाबला टाटा नेक्सन और मारूति विटारा ब्रेज़ा से है। हाल ही में इन दोनों कारों को एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience