• English
  • Login / Register

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने

प्रकाशित: नवंबर 02, 2017 03:38 pm । rachit shadफोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Ford EcoSport Facelift

फोर्ड ने फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट से जुड़ी नई जानकारियां साझा की हैं, इसे 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। इसकी कीमत सात लाख रूपए से 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज

Ford EcoSport Facelift

पावर स्पेसिफिकेशन के मामले में नई ईकोस्पोर्ट पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। पुराने मॉडल में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया था, जबकि नई ईकोस्पोर्ट में एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम होगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जाएगा।

Ford EcoSport Facelift

दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं पेट्रोल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा। कंपनी का दावा है कि नई ईकोस्पोर्ट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 17 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 14.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

नए फीचर

Ford EcoSport Facelift

फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में बाहर की तरफ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्यूल रिवर्स लैंप्स और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। केबिन में भी कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई स्पीड वार्निंग और सेफ क्लच स्टार्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड रखे गए हैं।

Ford EcoSport Facelift

पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, यह सिस्टम दो साइज 6.5 इंच और 8.0 इंच में आएगा। इस में फोर्ड सिंक 3, वॉइस कमांड, पैडल शिफ्टर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बेकलिट ड्यूल यूएसबी पोर्ट्स जैसे फीचर भी आएंगे। मौजूदा ईकोस्पोर्ट का बूट स्पेस 346 लीटर का है, जिसे अब कंपनी ने बढ़ाकर 352 लीटर का कर दिया है। अगर पीछे वाली सीटों को फोल्ड कर दिया जाए तो इसका बूट स्पेस 1178 लीटर का हो जाएगा।

Ford EcoSport Facelift

इन वेरिएंट में मिलेगी नई ईकोस्पोर्ट

फोर्ड ने फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट की वेरिएंट लिस्ट से प्लेटिनम वेरिएंट को हटा दिया है, अब यह एसयूवी केवल पांच वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, ट्रेंड प्लस, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में मिलेगी। ऑटोमैटिक का विकल्प ट्रेंड प्लस और टाइटेनियम प्लस में मिलेगा।

Ford EcoSport Facelift

इन कलर में मिलेगी नई ईकोस्पोर्ट

  • लाइटिंग ब्लू
  • कैन्यॉन रेड
  • डायमंड व्हाइट
  • मूडस्ट सिल्वर
  • रेस रेड
  • ऐब्सलूट ब्लैक
  • स्मोक ग्रे

Ford EcoSport Facelift

एक्सेसरीज

ग्राहकों के मन मुताबिक नई ईकोस्पोर्ट को कस्टमाइज करने के लिए कंपनी कई ऑप्शनल एक्सेसरीज भी लेकर आएगी, इस लिस्ट में स्कफ प्लेटें, डोर वाइजर, सन ब्लाइंड, स्पेयर व्हील कवर, रूफ क्रॉस बार, सीट कवर, रियर स्पॉइलर और रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम समेत कई ऑप्शनल एक्सेसरीज शामिल हैं।

Ford EcoSport Facelift

यह भी पढें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience