फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: नवंबर 02, 2017 03:38 pm । rachit shad । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट से जुड़ी नई जानकारियां साझा की हैं, इसे 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। इसकी कीमत सात लाख रूपए से 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज
पावर स्पेसिफिकेशन के मामले में नई ईकोस्पोर्ट पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। पुराने मॉडल में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया था, जबकि नई ईकोस्पोर्ट में एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम होगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जाएगा।
दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं पेट्रोल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा। कंपनी का दावा है कि नई ईकोस्पोर्ट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 17 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 14.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
नए फीचर
फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में बाहर की तरफ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्यूल रिवर्स लैंप्स और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। केबिन में भी कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई स्पीड वार्निंग और सेफ क्लच स्टार्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड रखे गए हैं।
पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, यह सिस्टम दो साइज 6.5 इंच और 8.0 इंच में आएगा। इस में फोर्ड सिंक 3, वॉइस कमांड, पैडल शिफ्टर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बेकलिट ड्यूल यूएसबी पोर्ट्स जैसे फीचर भी आएंगे। मौजूदा ईकोस्पोर्ट का बूट स्पेस 346 लीटर का है, जिसे अब कंपनी ने बढ़ाकर 352 लीटर का कर दिया है। अगर पीछे वाली सीटों को फोल्ड कर दिया जाए तो इसका बूट स्पेस 1178 लीटर का हो जाएगा।
इन वेरिएंट में मिलेगी नई ईकोस्पोर्ट
फोर्ड ने फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट की वेरिएंट लिस्ट से प्लेटिनम वेरिएंट को हटा दिया है, अब यह एसयूवी केवल पांच वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, ट्रेंड प्लस, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में मिलेगी। ऑटोमैटिक का विकल्प ट्रेंड प्लस और टाइटेनियम प्लस में मिलेगा।
इन कलर में मिलेगी नई ईकोस्पोर्ट
- लाइटिंग ब्लू
- कैन्यॉन रेड
- डायमंड व्हाइट
- मूडस्ट सिल्वर
- रेस रेड
- ऐब्सलूट ब्लैक
- स्मोक ग्रे
एक्सेसरीज
ग्राहकों के मन मुताबिक नई ईकोस्पोर्ट को कस्टमाइज करने के लिए कंपनी कई ऑप्शनल एक्सेसरीज भी लेकर आएगी, इस लिस्ट में स्कफ प्लेटें, डोर वाइजर, सन ब्लाइंड, स्पेयर व्हील कवर, रूफ क्रॉस बार, सीट कवर, रियर स्पॉइलर और रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम समेत कई ऑप्शनल एक्सेसरीज शामिल हैं।
यह भी पढें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू