Login or Register for best CarDekho experience
Login

सर्च के मामले में भी अव्वल रहीं ये 5 दमदार एसयूवी कारें

संशोधित: दिसंबर 30, 2016 06:37 pm | rachit shad

ऊंचा कद, आक्रामक अंदाज, दमदार परफॉर्मेंस और पावर, यहां बात हो रही है एसयूवी कारों की, जिनके लिए भारतीय ग्राहकों के दिल और दिमाग में एक अलग ही प्यार और आकर्षण है। इनका क्रेज़ हर गुज़रते साल के साथ बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर कॉम्पैक्ट और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं।

कारों के मामले में साल 2016 को अगर एसयूवी ईयर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कारदेखो वेबसाइट पर 23 एसयूवी मॉडलों को 2.73 करोड़ बार सर्च किया गया। इन में से जो एसयूवी मॉडल टॉप-5 में शामिल हैं उनकी हिस्सेदारी 1.43 करोड़ पेज़ व्यूज़ की है। तो बिना देर किए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इन एसयूवी कारों के बारे में जिन्हें इस साल कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

5. महिन्द्रा स्कॉर्पियो

महिन्द्रा स्कॉर्पियो सर्च के मामले में पांचवे नम्बर पर है। कारदेखो पर इसकी जानकारियों को 16.72 लाख बार खंगाला गया है। इसकी शुरूआती कीमत 9.68 लाख रूपए है, जो 15.48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। आकर्षक कीमत, एडवांस फीचर, दमदार डिजायन और इंजन की बदौलत इसे सेगमेंट में वैल्यू-फॉर-मनी एसयूवी कहा जाता है। इसके एस2 वेरिएंट में 2.5 लीटर का एम2डीआईसीआर टर्बो डीज़ल इंजन लगा है, जबकि बाकी के वेरिएंट में 2.2 लीटर का एम-हॉक टर्बो डीज़ल इंजन लगा है। इस इंजन की पावर 122 पीएस और टॉर्क 280 एनएम है। इस में इंटेली-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक वाइपर, वॉइस असिस्ट सिस्टम और 6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर दिए गए हैं।

4. होंडा बीआर-वी

होंडा बीआर-वी को ज्यादा बिक्री के आंकड़े तो नहीं मिले हैं, लेकिन सर्च के मामले में इसने चौथा स्थान हासिल किया है। कारदेखो पर इसे 20.96 लाख बार खंगाला गया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी मई 2016 में लॉन्च हुई थी, इसकी शुरूआती कीमत 8.88 लाख रूपए है, जो 13.04 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। बीआर-वी में सिटी सेडान वाले 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन लगे हैं। इसके पेट्रोल इंजन की पावर 119 पीएस और टॉर्क 145 एनएम का है। डीज़ल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल वर्जन में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

3. फोर्ड ईकोस्पोर्ट

तीसरे स्थान पर काबिज़ है फोर्ड की ईकोस्पोर्ट। यही वो कार है जिसने फोर्ड को भारतीय कार बाजार में अच्छी पहचान और बिक्री के अच्छे आंकड़े दिलाए हैं। इसकी कीमत 6.92 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 9.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। भारतीय कार फैंस के बीच फोर्ड ईकोस्पोर्ट को फन-टू-ड्राइव कार माना जाता है। इसमें कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। यह 1.0 लीटर बूस्टरजेट, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। कारदेखो पर फोर्ड ईकोस्पोर्ट 21.51 लाख बार सर्च हुई।

2. हुंडई क्रेटा

कारदेखो पर हुंडई क्रेटा को 25 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया है। सबसे ज्यादा सर्च होने के मामले में यह दूसरे स्थान पर है। इसकी शुरूआती कीमत 9.22 लाख रूपए है, जो 14.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है, जो 123 पीएस की पावर और 151 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। डीज़ल में पहला है 1.4 लीटर का इंजन जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दूसरा है 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टन एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट की सुविधा, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

1. मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा

लिस्ट में पहले पायदान पर है मारूति सुज़ुकी की विटारा ब्रेज़ा। यह मारूति सुज़ुकी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, कारदेखो पर इसे करीब 60 लाख बार सर्च किया गया। विटारा ब्रेज़ा की शुरूआती कीमत 7.19 लाख रूपए है, जो 9.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। आकर्षक डिजायन, एडवांस फीचर और आक्रामक कीमत के चलते लोगों ने विटारा ब्रेज़ा को हाथों हाथ लिया है। ज्यादा मांग के चलते इस कार का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है। ब्रेज़ा दो लाख से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। इसमें 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। संभावना है कि जल्द ही इसमें पेट्रोल इंजन की सुविधा भी मिलेगी।

Share via

Write your कमेंट

A
ashfaque ahmed
Dec 31, 2016, 10:21:40 AM

prefer creta

M
muralidharan
Dec 30, 2016, 2:39:19 PM

Strong Vehicle and Good Performance and Easy handling,etc...

M
mahendra singh gehlot
Dec 30, 2016, 2:03:57 PM

Brezza is good

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत