• English
    • Login / Register

    फिएट अर्बन क्रॉस की बुकिंग हुईं शुरू

    प्रकाशित: सितंबर 14, 2016 03:06 pm । raunak

    17 Views
    • Write a कमेंट

    फिएट की अर्बन क्रॉस की बुकिंग शुरू हो गई है। देशभर में मौजूद फिएट की डीलरशिप पर 25000 रूपए देकर अर्बन क्रॉस को बुक कराया जा सकता है। कीमत की बात करें तो अर्बन क्रॉस मौजूदा फिएट अवेंच्युरा से थोड़ी महंगी हो सकती है।
    अवेच्युरा के प्लेटफॉर्म पर तैयार अर्बन क्रॉस को इस साल फरवरी में आयोजित हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में भी शोकेस किया गया था।

    डिज़ायन के मामले में अर्बन क्रॉस, फिएट अवेच्युरा से काफी अलग है। अवेंच्युरा की तरह अर्बन क्रॉस में बूट गेट पर स्टेप्नी  नहीं लगी होगी। बॉडी पर दी गई प्लास्टिक क्लैडिंग का डिजायन भी अलग होगा।

    अर्बन क्रॉस के केबिन में फिएट का नया 5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम नेविगेशन फीचर के साथ आएगा। ज्यादातर फीचर अवेंच्युरा और पुंटो ईवो जैसे ही होंगे। साइड में अबार्थ स्कॉर्पियन डिजायन वाले 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इनके हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड रहने की उम्मीद है।

      इंजन की बात करें तो अर्बन क्रॉस में अबार्थ ट्यूनिंग वाला 1.4 लीटर का पेट्रोल टी-जेट इंजन आएगा। यह टर्बोचार्ज्ड इंजन 142 पीएस की ताकत और 210 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

    चर्चाएं हैं कि फिएट इसमें 1.3 लीटर का मल्टी जेट डीज़ल इंजन भी देगी। इसकी ताकत 93 पीएस और टॉर्क 209 एनएम होगा। डीज़ल इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience