• English
  • Login / Register

फिएट की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

संशोधित: जून 22, 2016 07:48 pm | khan mohd. | फिएट लिनिया

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई के जून ऑफर के बाद अब फिएट भी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए फिएट ने अपने चुनिंदा मॉडलों के लिए डिस्काउंट स्कीम शुरू की है। यह स्कीम फिएट लिनिया, अवेंच्यूरा, पुंटो ईवो और लिनिया क्लासिक मॉडल पर लागू होगी। इसके तहत ग्राहकों को लिनिया पर अधिकतम 95,000 रूपए और पुंटो ईवो पर 65,000 रूपए तक के फायदे मिलेंगे।

कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट इस प्रकार है।

कार मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) लाभ ईएमआई
फिएट लिनिया 7.22 लाख रूपए 95,000 रूपए 10,698 रूपए
फिएट अवेंच्यूरा 6.80 लाख रूपए 70,000 रूपए 8,678 रूपए
फिएट पुंटो ईवो 5.04 लाख रूपए 65,000 रूपए 7255 रूपए
फिएट लिनिया क्लासिक 6.46 लाख रूपए 65,000 रूपए --

इस ऑफर में फ्री इंश्योरेंस समेत और भी फायदे शामिल हैं

फिएट की यह स्कीम केवल चुनिंदा मॉडल और स्टॉक पर ही लागू होगी। अगर आपको भी फिएट की कारों में दिलचस्पी है तो इन स्कीमों के बारे में नजदीकी डीलर से संपर्क कर ज्यादा जानकारी जुटा सकते हैं।

फिएट कारों की बिक्री काफी वक्त से धीमी चल रही है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इस ऑफर से बिक्री को थोड़ी रफ्तार मिलेगी। कंपनी ने पिछले साल ही पुंटो ईवो और अवेंच्यूरा को अपडेट किया था लेकिन इसके बावजूद कंपनी बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर खींच पाने में नाकाम रही है। यह वक्त फिएट के लिए अपनी रणनीति पर दोबारा से विचार करने का है। फिएट को चाहिये कि वो छोटी कारों के सेगमेंट पर फोकस करे।

फिएट इंडिया की बिक्री के आंकड़े

कार मॉडल मार्च अप्रैल मई
फिएट लिनिया क्लासिक 101 67 147
फिएट पुंटो ईवो, अवेंच्यूरा 491 408 354

बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पता चला है कि इस मामले में कंपनी की स्थिति औसत ही है। फिएट का मार्केट शेयर महज़ 0.22 फीसदी का है। ऐसे में भारत में अगर फिएट को खोई चमक हासिल करनी है तो उसे किफायती, ज्यादा माइलेज़ और कम रख-रखाव वाली कारें बनाने वाली कंपनी के तौर पर खुद को स्थापित करना होगा।

was this article helpful ?

फिएट लिनिया पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience