• English
    • Login / Register

    फिएट का फ्री चैक-अप कैम्प 17 से 19 दिसंबर तक होगा आयोजित

    संशोधित: दिसंबर 16, 2015 10:52 am | akshit

    15 Views
    • Write a कमेंट

    फिएट इंडिया की ओर से फ्री विंटर चैक-अप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। चैक-अप कैंप 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा। तमिलनाडु को छोड़कर  देशभर की सभी डीलरशिप पर यह कैंप चलेगा। इस चैक-अप शिविर के दौरान बैटरी, ब्रेक, टायरों, एक्सटीरियर व लाइटिंग, हीटिंग व वेंटीलेशन, इंजन परफॉरमेंस, एंटीफ्रीज, डिफ्रोस्टर, वाइपर ब्लेडस, बेल्टों और हौज़ आदि की जांच की जाएगी। इसके अलावा फिएट की ओर से स्पेयर पार्ट्स और लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी।

    फिएट क्रिसलर इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डॉयरेक्टर केविन फ्लिन का कहना है कि इस जांच शिविर को खासतौर पर ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। इसका मकसद फिएट सर्विस स्टेशन में पहुंचने वाले  ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाना है। ग्राहकों द्वारा उठाए गए मुद्दों और समस्याओं के  समाधान के लिए हमने पेशेवर टीम तैयार की है। उन्होंने कहा कि फिएट के लिए भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार है और हमारी कोशिश है कि यहां विश्व स्तरीय उत्पाद और सर्विस के जरिये हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों का आधार बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। फिएट ने इससे पहले मॉनसून सीजन के दौरान भी इसी तरह का कैंप आयोजित किया था।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience