• English
  • Login / Register

फिएट इण्डिया ने लाॅन्च की लीनिया एलेगंते, कीमत 9.99 लाख रूपए

प्रकाशित: जुलाई 31, 2015 06:25 pm । akshitफिएट लिनिया

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

फिएट इण्डिया ने देश में उपलब्ध इकतौली सेडान लीनिया का एक लिमिटेड एडिशन ‘एलेगंते’ उतारा है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रूपए रखी गई है। यह स्पेशल एडिशन टाॅप एण्ड वेरिएंट है जिसे कुछ एक्सटीरियर और इंटिरियर बदलावों के साथ उतारा गया है। आपको बता दें कि इस माॅडल की उपलब्धि केवल ग्राहकों के आॅडर और डीलर्स के आदेशों पर ही की जाएगी।

एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो नई लिनिया के एलेगंते वेरिएंट में पेनारोमिक ब्लैक सनरूफ, स्पोर्टी फ्रंट-रियर बम्पर, काले रंग की चौड़ी ग्रिल, रियर स्पोइलर, साइड स्कर्ट, 16-इंच अलाॅय व्हील और ORVMs पर क्रोम ग्रार्निश जैसे फंक्शन इसके बाहरी लुक को लुभावना बनाते हैं। वहीं केबिन में नए सीट कवर, 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम व स्पेशल कारपेट मेट जैसे बदलाव किए गए हैं।

फिएट लिनिया एलेगंते को लाॅन्च करते हुए एफसीए के प्रेसिडेंट और मेनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने कहा कि  ‘लिनिया एलेगंते ऐसे लोगों के लिए तैयार की गई है जो शानदार लुक को पंसद करते हैं। यह लिमिटेड एडिशन रेगुलर भावी उपभोक्ताओं के साथ ही नए खरीददारों के लिए एक उत्साह को पैदा करेगा। यह पैकेज लग्ज़री और परफोरमेंस का एक सही मिश्रण है। एफसीए भारत में हमेशा कम्फर्ट, लज्ग़री और टेकनोलाॅजी के क्षेत्र में कुछ नया करने के प्रयास में लगे रहते हैं।’

हाल-फिलहाल एलेगंते तो केवल एक डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है जो अपने सेग्मेंट में होण्डा सिटी, हुडंई वरना और मारूति सुजु़की सियाज़ के डीज़ल वेरिएंट से टक्कर लेगा।

was this article helpful ?

फिएट लिनिया पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience