मुंबई में फेरारी का नया आउटलेट 1 दिसंबर को खुलेगा
प्रकाशित: नवंबर 30, 2015 01:41 pm । nabeel । फेरारी कैलिफ़ोर्निया
- 21 Views
- Write a कमेंट
फेरारी फैंस के लिए अच्छी खबर है। फेरारी भारत में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। इसकी नई डीलरशिप मुंबई में 1 दिसंबर को खुलने जा रही है। डीलरशिप बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलैक्स में खुलेगी। यहां भारत के लिए तैयार फेरारी की पूरी रेंज मिलेगी। अभी तक फेरारी ने सिर्फ दिल्ली में दो आउटलेट खोले थे।
मुंबई में नवनीत मोटर्स फेरारी के डिस्ट्रीब्यूटर होंगे। नए शोरूम में फेरारी कैलिफोर्निया टी (3.45 करोड़ रु.), फेरारी 488 जीटीबी (3.99 करोड़ रु.), फेरारी 458 स्पाइडर (4.22 करोड़ रु.), फेरारी 458 स्पेशिएल (4.40 करोड़ रु.) और फेरारी एफ 12 बर्लिनेटा ( 4.87 करोड़ रु.) उपलब्ध रहेंगी। कारों की दी गई कीमत एक्स-शोरूम हैं। फाइनल कीमत इस पर निर्भर करेगी कि ग्राहक अपने पसंदीदा मॉडल को कितना कस्टामाइज करवाते हैं। फेरारी का लेटेस्ट मॉडल कैलिफोर्निया टी को 3.45 करोड़ (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) भारत में 26 अगस्त 2015 में लॉन्च किया गया था, जो 3.9-लीटर के बाई-टर्बो वी8 इंजन के साथ आती है। इसमें वेरिएबल बूस्ट मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जो 555 बीएचपी पावर जनरेट करेगा।
अधिक पढ़ें : भारत में लाॅन्च हुई फेरारी केलिफोर्निया टी, कीमत 3.45 करोड़ रूपए