• English
    • Login / Register

    देश में फिर से दौड़ेगी फेरारी, कल होगी फिर से लाॅन्च

    संशोधित: अगस्त 26, 2015 04:01 pm | manish

    • 17 Views
    • Write a कमेंट

    फेरारी, एक जाना-पहचाना नाम भारत में कल फिर से वापसी करने वाला है। इटालियन आॅटोमेकर कंपनी अपनी माॅडल लाइनप को बढ़ाते हुए 26 अगस्त को ‘केलीफोर्निया टी’ को लाॅन्च करने जा रही है जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। यह फेरारी का सबसे कम कीमत वाला माॅडल है। केलीफोर्निया टी एक कन्वर्टबल जीटी स्पोर्ट्स कार है जो 1950-60 के केलीफोर्निया माॅडल डिज़ाइन पर बेस्ड है। शुरूआत में केलीफोर्निया में बदलते मौसम को देखते हुए यह कन्वर्टबल-टाॅप डिज़ाइन अमेरिकन उपभोक्ताओं के लिए ही बनाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह माॅडल विश्वभर में पोपुलर हो गया।

    यह कार हाॅलीवुड अभिनेता स्टार स्टीव मैक्वीन और अपने उपर की ओर खुलने की स्टाइल से काफी चर्चा में रही। 2015-केलीफोर्निया टी में 3.9-लीटर बाई-टर्बो वी8, 552bhp इंजन बूस्ट मेनेजमेंट सिस्टम के साथ लगा है। यह सिस्टम टाॅर्क को अलग-अलग गियर शन के हिसाब से डिलीवर करता है और टाॅप गियर में टाॅर्क को बढ़ाता है। फेरारी की एक डीलरशिप मुम्बई में है और दूसरी दिल्ली में खोली जा रही है, इन दोनों पर ही इस कार की बुकिंग कराई जा सकती है।  

    वैसे हम आपको बता दें कि अगर आप इस शानदार कार को अपना बनाने के बारे में सोच रहे हैं जो जल्दी करें, क्योंकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस कार को लिमिटेड संख्या में ही उतारा जाएगा। फिर भी अगर यह मौका आपके हाथों से निकल जाए तो चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उक्त दोनों डीलरशिप पर अगले साल यानी 2016 के लिए एडवांस बुकिंग भी की जा रही है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience