• English
  • Login / Register

टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट मॉडल दे सकता है 350 किलोमीटर तक की रेंज, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 23, 2021 03:19 pm । स्तुतिटाटा टिगॉर ईवी 2019-2021

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

नई टाटा टिगॉर ईवी की बिक्री भारत में 31 अगस्त से शुरू होगी। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें ज़िप्ट्रोन टेक्नोलॉजी दी जाएगी। प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी इस नई सेडान की परफॉर्मेंस को बढ़ाएगी।   

टाटा ने टिगॉर ईवी के आंकड़ों के बारे में भी कन्फर्म कर दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 26 किलोवाट बैटरी पैक मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है। 

फेसलिफ्ट टिगॉर को डीलरशिप पर देखा जा चुका है जिसकी तस्वीरें भी जारी हुई थी। एक तस्वीर में इस ईवी को बैटरी चार्ज लेवल (59 परसेंट) और बाकी रेंज (204 किलोमीटर) के साथ देखा गया था। एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के अनुसार, इसकी अनुमानित रेंज 100 परसेंट पर 345 किलोमीटर होगी।  इस लिहाज से यह नेक्सन ईवी (312 किलोमीटर) से भी ज्यादा रेंज तय करेगी।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने यह कैलकुलेशन एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के जरिये की है। लेकिन, रियल लाइफ में टेम्प्रेचर और ड्राइविंग स्टाइल जैसे कई पहलू होते हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज में अंतर पैदा कर सकते हैं। फिलहाल हम केवल मान सकते हैं कि टिगॉर ईवी 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने सक्षम होगी। अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो नियो एन10 (ओ) की प्राइस लिस्ट हुई जारी

 

नई टाटा टिगॉर ईवी की बिक्री भारत में 31 अगस्त से शुरू होगी। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें ज़िप्ट्रोन टेक्नोलॉजी दी जाएगी। प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी इस नई सेडान की परफॉर्मेंस को बढ़ाएगी।   

टाटा ने टिगॉर ईवी के आंकड़ों के बारे में भी कन्फर्म कर दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 26 किलोवाट बैटरी पैक मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है। 

फेसलिफ्ट टिगॉर को डीलरशिप पर देखा जा चुका है जिसकी तस्वीरें भी जारी हुई थी। एक तस्वीर में इस ईवी को बैटरी चार्ज लेवल (59 परसेंट) और बाकी रेंज (204 किलोमीटर) के साथ देखा गया था। एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के अनुसार, इसकी अनुमानित रेंज 100 परसेंट पर 345 किलोमीटर होगी।  इस लिहाज से यह नेक्सन ईवी (312 किलोमीटर) से भी ज्यादा रेंज तय करेगी।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने यह कैलकुलेशन एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के जरिये की है। लेकिन, रियल लाइफ में टेम्प्रेचर और ड्राइविंग स्टाइल जैसे कई पहलू होते हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज में अंतर पैदा कर सकते हैं। फिलहाल हम केवल मान सकते हैं कि टिगॉर ईवी 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने सक्षम होगी। अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो नियो एन10 (ओ) की प्राइस लिस्ट हुई जारी

 

नई टाटा टिगॉर ईवी की बिक्री भारत में 31 अगस्त से शुरू होगी। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें ज़िप्ट्रोन टेक्नोलॉजी दी जाएगी। प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी इस नई सेडान की परफॉर्मेंस को बढ़ाएगी।   

टाटा ने टिगॉर ईवी के आंकड़ों के बारे में भी कन्फर्म कर दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 26 किलोवाट बैटरी पैक मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है। 

फेसलिफ्ट टिगॉर को डीलरशिप पर देखा जा चुका है जिसकी तस्वीरें भी जारी हुई थी। एक तस्वीर में इस ईवी को बैटरी चार्ज लेवल (59 परसेंट) और बाकी रेंज (204 किलोमीटर) के साथ देखा गया था। एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के अनुसार, इसकी अनुमानित रेंज 100 परसेंट पर 345 किलोमीटर होगी।  इस लिहाज से यह नेक्सन ईवी (312 किलोमीटर) से भी ज्यादा रेंज तय करेगी।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने यह कैलकुलेशन एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के जरिये की है। लेकिन, रियल लाइफ में टेम्प्रेचर और ड्राइविंग स्टाइल जैसे कई पहलू होते हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज में अंतर पैदा कर सकते हैं। फिलहाल हम केवल मान सकते हैं कि टिगॉर ईवी 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने सक्षम होगी। अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो नियो एन10 (ओ) की प्राइस लिस्ट हुई जारी

 

नई टाटा टिगॉर ईवी की बिक्री भारत में 31 अगस्त से शुरू होगी। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें ज़िप्ट्रोन टेक्नोलॉजी दी जाएगी। प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी इस नई सेडान की परफॉर्मेंस को बढ़ाएगी।   

टाटा ने टिगॉर ईवी के आंकड़ों के बारे में भी कन्फर्म कर दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 26 किलोवाट बैटरी पैक मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है। 

फेसलिफ्ट टिगॉर को डीलरशिप पर देखा जा चुका है जिसकी तस्वीरें भी जारी हुई थी। एक तस्वीर में इस ईवी को बैटरी चार्ज लेवल (59 परसेंट) और बाकी रेंज (204 किलोमीटर) के साथ देखा गया था। एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के अनुसार, इसकी अनुमानित रेंज 100 परसेंट पर 345 किलोमीटर होगी।  इस लिहाज से यह नेक्सन ईवी (312 किलोमीटर) से भी ज्यादा रेंज तय करेगी।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने यह कैलकुलेशन एक सिंपल मैथेमेटिकल इक्यूऐशन के जरिये की है। लेकिन, रियल लाइफ में टेम्प्रेचर और ड्राइविंग स्टाइल जैसे कई पहलू होते हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज में अंतर पैदा कर सकते हैं। फिलहाल हम केवल मान सकते हैं कि टिगॉर ईवी 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने सक्षम होगी। अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो नियो एन10 (ओ) की प्राइस लिस्ट हुई जारी

 

was this article helpful ?

टाटा टिगॉर ईवी 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience