नई स्कोडा ऑक्टाविया का टीजर स्केच हुआ जारी, 14 फरवरी को उठेगा पर्दा
भारत में रेगुलर ऑक्टाविया को नहीं उतारा जाएगा, हालांकि यहां पर इसका स्पोर्टी वीआरएस वर्जन 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है
-
फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया से 14 फरवरी 2024 को पर्दा उठेगा।
-
स्केच में शार्प एलईडी हेडलाइट, अपडेट एलईडी डीआरएल और नए अलॉय व्हील का खुलासा हुआ है।
-
केबिन में नया लेआउट और बड़ी टचस्क्रीन दी जा सकती है।
-
स्कोडा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें कई इंजन ऑप्शन देगी।
-
वीआरएस वर्जन को भारत में 2024 में उतारा जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है।
स्कोडा ने चौथी जनरेशन ऑक्टाविया के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर स्केच जारी है। इसका ग्लोबल डेब्यू 14 फरवरी 2024 को होगा।
स्केच में क्या आया नजर?
टीजर पर गौर करें तो ऑक्टाविया में आगे की तरफ सबसे ज्यादा बदलाव हुए हैं। इसमें नई ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलाइटें, और स्पोर्टी बंपर दिया गया है। इसमें बूमरेंग शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई है और जो इसके फ्रंट डिजाइन को अग्रेसिव लुक दे रही है।
साइड प्रोफाइल करीब-करीब पहले जैसी है, हालांकि यहां पर मामूली अपडेट भी किए गए हैं। स्कोडा ने इस सेडान कार में नए अलॉय व्हील दिए हैं। पीछे की तरफ इसमें पहले वाले शेप की टेललाइटें दी गई है, लेकिन इसके लाइटिंग पेटर्न को अपडेट किया गया है। इसका पीछे वाला बंपर भी नया है और इसमें अब शार्प कट और क्रीज लाइनें दी गई है।
कंपनी ने फेसलिफ्ट ऑक्टाविया वीआरएस का टीजर स्केच भी जारी किया है। इसमें अलग स्टाइल का बंपर, बड़े और अग्रेसिव एयर वेंट्स के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी अलॉय व्हील और स्पोर्टी रियर बंपर भी दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्कोडा इस कार को पहले की तरह सेडान और एस्टेट दोनो बॉडी स्टाइल में पेश करेगी।
केबिन और फीचर अपडेट
स्कोडा ने नई ऑक्टाविया के केबिन की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि हमारा मानना है कि इसमें नई अपहोल्स्ट्री, नया डैशबोर्ड, नए कलर ऑप्शन, और बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे कुछ फीचर अपग्रेड दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान मुखर्जी ने खरीदी इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580
इंजन और गियरबॉक्स
स्कोडा की योजना अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑक्टाविया में कई इंजन ऑप्शन देने की है, जिनमें 1.4-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड (वीआरएस मॉडल में), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। 2024 ऑक्टाविया में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
भारत में स्टैंडर्ड ऑक्टाविया को नहीं उतारा जाएगा, हालांकि इसके वीआरएस वर्जन की यहां पर फिर से वापसी हो सकती है, जो फन-टू-ड्राइव के शौकीन लोगों की पसंदीदा कार में से एक है। हमारा मानना है कि नई स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस की शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसे बीएमडब्ल्यू एम340आई से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है। भारत में यह कार 2024 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।