• English
  • Login / Register

मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान मुखर्जी ने खरीदी इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580

संशोधित: फरवरी 07, 2024 10:47 am | ansh | मर्सिडीज ईक्यूएस

  • 304 Views
  • Write a कमेंट

इस इलेक्ट्रिक मर्सिडीज कार की फुल चार्ज में रेंज 857 किलोमीटर बताई गई है और इसका पावर आउटपुट 500 पीएस से ज्यादा है

Singer Shaan Buys A Mercedes-Benz EQS 580

बॉलीवुड की हिट मूवी में अपने गानों से पहचान बना चुके सिंगर शान मुखर्जी ने हाल ही में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 खरीदी है। मर्सिडीज-बेंज ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

A post shared by Mercedes-Benz Auto Hangar India Pvt Ltd (@autohangar)

शान मुखर्जी ने सोडालाइट ब्लू मैटेलिक कलर की ईक्यूएस खरीदी है और इसके केबिन में नेवा ग्रे लेदर सीटें दी गई है। इस इलेक्ट्रिक मर्सिडीज सेडान में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग

Mercedes-Benz EQS 580

ईक्यूएस 580 में 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और ये ऑल-व्हील-ड्राइव कार है। इन इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 523 पीएस और 855 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 5 सेकंड से भी कम समय लगता है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024ः मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या कुछ मिलेगा खास

ईक्यूएस 580 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर बताई गई है जो ऑन रोड करीब 600 किलोमीटर के आसपास हो सकती है। इसके बैटरी पैक को 200 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 30 मिनट लगते हैं।

फीचर और सेफ्टी

Mercedes-Benz EQS 580 Cabin

मर्सिडीज ईक्यूएस 580 एक फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपर स्क्रीन दी गई है, जिसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, 15-स्पीकर 710 वॉट बर्मस्टर साउंड सिस्टम, और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे एसयूवी भारत में हुई लॉन्च,कीमत 1.85 करोड़ रुपये

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक सेडान में नौ एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जिसके तहत ब्रेक असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Mercedes-Benz EQS 580

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक की कीमत 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई7, ऑडी आरएस ई-ट्रोन जीटी और पोर्श टायकन से है।

यह भी देखेंः मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ईक्यूएस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मर्सिडीज ईक्यूएस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience