नई हुंडई क्रेटा कल होगी लॉन्चः 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे कई नए फीचर मिलेंगे, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों को देगी टक्कर
2024 हुंडई क्रेटा पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा फीचर लोडेड होगी
-
2020 में लॉन्च हुई सेकंड जनरेशन क्रेटा को पहली बार बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।
-
इसकी बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
-
एक्सटीरियर अपडेट में नई ग्रिल और कनेक्टेड लाइटिंग सेटअप शामिल होगा।
-
केबिन में नया डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जाएगा।
-
इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे नए फीचर मिलेंगे।
-
इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
नई हुंडई क्रेटा भारत में कल लॉन्च होगी। इस एसयूवी कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियों से कंपनी पहले ही पर्दा उठा चुकी है। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है।
2024 क्रेटा एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
एक्सटीरियर अपडेट
2024 हुंडई क्रेटा पहले से ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश होगी। इसके आगे वाले हिस्से में सबसे ज्यादा बदलाव नजर आएंगे, जिनमें नई ग्रिल, बोनट की चौड़ाई तक फैली लंबी एलईडी डीआरएल, और नई स्क्वायर हेडलाइटें शामिल होंगी। नीचे वाले सेक्शन में सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट दी जाएगी।
इस एसयूवी कार का साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही होगा, हालांकि यहां बदलाव के तौर पर अलग डिजाइन के अलॉय व्हील मिलेंगे। पीछे की तरफ नई क्रेटा कार में एल शेप डिजाइन वाले कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए जाएंगे। इसका पीछे वाला बंपर भी नया होगा, और इसे रग्ड लुक देने के लिए इसमें बड़ी सिल्वरी स्किड प्लेट दी जाएगी।
अपडेट केबिन
2024 हुंडई क्रेटा का केबिन नया होगा। इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दी जाएगी। इसमें पैसेंजर साइड डैशबोर्ड के ऊपर वाले सेक्सन पर अब पियानो ब्लैक पैनल दिया जाएगा, जिसके नीचे एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक ओपन स्टोरेज स्पेस मिलेगा। इसका क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी अपडेट होगा, जिस पर किया सेल्टोस की तरह टच-बेस्ड कंट्रोल्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 में हुंडई की कारों पर पाएं 3 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर
फीचर
2024 क्रेटा में कुछ नए फीचर मिलेंगे, जिनमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
नई क्रेटा कार में ये इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगेः
-
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम): 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी
-
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160पीएस/253एनएम): 7-स्पीड डीसीटी
-
1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम): 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक
कीमत और कंपेरिजन
2024 हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें
Excellent all the best. But it's high time Hyundai has to come out with Hybrid tec cars. I am surprised why its still not happening. I am eagerly waiting for hybrid CRETA from Hyundai.