Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा का एक्सटीरियर टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, नवंबर में उठेगा इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2021 07:38 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को इंडोनेशिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके एक्सटीरियर प्रोफाइल की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। कंपनी इसके प्रोडक्शन से 11 नवंबर से आयोजित होने वाले 2021 गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशल ऑटो शो में पर्दा उठेगा।

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की फोटोज पर गौर करें तो इसमें नई एलईडी डीआरएल, पैरामेट्रिक जेवल फ्रंट ग्रिल और नए एलईडी हेडलैंप्स मिलेंगे। इसका फ्रंट लुक नई ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड है।

साइड में इसमें नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। फोटोज में इसमें नए व्हील कवर दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें नई टेललाइटें दी गई हैं।

हुंडई ने कुछ समय पहले इसके इंटीरियर का टीजर जारी किया था। इसके केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें अल्कजार की तरह 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। अनुमान है कि कंपनी इसकी सीट अपहोल्स्ट्री में भी बदलाव कर सकती है और इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।

भारत में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शनः 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल (6-स्पीड एमटी/सीवीटी), 115पीएस 1.5 लीटर डीजल (6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी) और 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (7-स्पीड डीसीटी) दिए जा सकते हैं। नई क्रेटा में कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है।

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई ट्यूसॉन जैसा है इसका डिजाइन

भारत में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमन में क्रेटा कार की कीमत 10.16 लाख से 17.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3820 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

R
rakesh khanna
Oct 30, 2021, 12:36:55 PM

Is this new model of creta

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत