• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस बार रेड कलर में हुई स्पॉट

प्रकाशित: जुलाई 03, 2024 06:53 pm । भानुहुंडई अल्कजार 2024

  • 557 Views
  • Write a कमेंट

भारत में 2024 हुंडई अल्कजार की काफी समय से टेस्टिंग की जा रही है और माना जा रहा है कि इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसबार इसे रेड कलर में स्पॉट किया गया है जिसपर थोड़ा बहुत कवर चढ़ा हुआ था। 

एक्सटीरियर में ये बदलाव आए नजर

इसके फ्रंट की बात करें तो यहां से इसे पूरी तरह से बदल दिया गया है जो कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसी नजर आ रही है। इसमें क्रेटा जैसी ही ग्रिल और स्पिल्ट टाइप हेडलाइट्स दिए गए हैं। हालांकि हुंडई ने इसे क्रेटा से अलग दिखाने के लिए ग्रिल के डिजाइन में बदलाव किए हैं। 

अल्कजार के टेस्ट किए जा रहे मॉडल में नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि 18 इंच तक के हो सकते हैं। अल्कजार में मौजूदा मॉडल की तरह 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। 

इन लेटेस्ट फोटोज में इस एसयूवी का रियर प्रोफाइल तो नजर नहीं आया है मगर पिछली बार नजर सामने आई तस्वीरों में इसके बैक पोर्शन में मिलने वाले एलिमेंट्स का अंदाजा लग गया था। 

संभावित इंटीरियर अपडेट्स और फीचर्स

2024 Hyundai Creta cabin

इंटीरियर की बात करें तो अल्कजार फेसलिफ्ट में क्रेटा फेसलिफ्ट जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिया जाएगा और इसमें अलग सी थीम और अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। इसके अलावा हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल में पहले की तरह दो 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), डुअल-ज़ोन एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल कंसोल,टच इनेब्ल्ड स्विचेबल पैनल जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

क्रेटा की तरह अल्कजार के फेसलिफ्ट वर्जन में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट में पहले जैसे ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

संभावित कीमत और मुकाबला

2024 हुंडई अल्कजार की शुरूआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 3 रो वेरिएंट्स,टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience