हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेंगे अपडेट
प्रकाशित: जून 14, 2024 12:39 pm । भानु । हुंडई अल्कजार
- 256 Views
- Write a कमेंट
- नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इस एसयूवी में जबकि साइड प्रोफाइल में नहीं हुआ है कोई बदलाव
- अपडेटेड ग्रिल,कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और अपडेटेड हेडलाइट्स सेटअप दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- ड्युअल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ क्रेटा जैसा डैशबोर्ड दिया गया है इसमें
- ड्युअल जोन एसी और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे इसमें
- 17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है इसकी कीमत
इस साल की शुरूआत में क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च होने के बाद हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट कंपनी की अगली बड़ी कार लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। 2021 में लॉन्च हुई अल्कजार को काफी समय से अपडेट की दरकार थी। विदेशों में तो हुंडई अल्कजार का फेसलिफ्ट मॉडल स्पॉट किया जा चुका है और अब भारत में हिमाचल प्रदेश में ये टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।
क्या कुछ आया नजर
टेस्ट किया जा रहा मॉडल पूरी तरह से कवर किया हुआ था मगर इसमें नए डिजाइन की अलॉय व्हील्स जरूर नजर आए हैं। लेटेस्ट स्पाय शॉट्स से ये भी इशारा मिला है कि इसके साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अन्य अपडेट्स
माना जा रहा है कि 2024 अल्कजार को 2024 हुंडई क्रेटा जैसे अपडेट्स दिए जाएंगे मगर इसका फ्रंट प्रोफाइल अलग होगा जिसमें अपडेटेड ग्रिल भी शामिल है। इसके अलावा इसमें स्प्ल्टि हेडलाइट सेटअप और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप भी दी जाएगी। इसके बैक पोर्शन में वर्टिकल पोजिशन वाली टेलाइट्स दी जाएगी जो एलईडी लाइट बार से कनेक्टेड होगी।
इंटीरियर की बात करें तो अल्कजार फेसलिफ्ट में क्रेटा फेसलिफ्ट जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिया जाएगा और इसमें अलग सी थीम और अपहोल्स्ट्री दी जाएगी।
संभावित फीचर्स
हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल में पहले की तरह दो 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), डुअल-ज़ोन एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल कंसोल,टच इनेब्ल्ड स्विचेबल पैनल जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
क्रेटा की तरह अल्कजार के फेसलिफ्ट वर्जन में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट में पहले जैसे ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
संभावित कीमत और मुकाबला
2024 हुंडई अल्कजार की शुरूआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 3 रो वेरिएंट्स,टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।