फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हुंडई अल्कजार को भारत में 2021 के मध्य में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम शुरू कर शुरू कर दिया है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यहां इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
2023 हुंडई अल्कजार एक्सटीरियर
फेसलिफ्ट अल्कजार में नई फ्रंट ग्रिल दी गई है और इसके नीचे की तरफ एयरडैम दिया गया है जिसे क्रोम स्ट्रिप से अलग रखने की कोशिश की गई है। कुछ ऐसा ही फेसलिफ्ट वेन्यू के साथ भी है। ग्रिल के दोनों ओर इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है जबकि इसका बाकी का लेआउट पहले जैसा ही है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां फेसलिफ्ट अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले ही अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि रनिंग बोर्ड को साइड स्किड प्लेट से रिप्लेस किया गया है। पीछे की तरफ इसमें कोई बड़े अपडेट नहीं हुए हैं। यहां इसमें पहले की तरह ड्यूल एग्जॉस्ट टिप और एलईडी टेललाइट के बीच कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप पर अल्कजार ब्रांडिंग दी गई है।
2023 हुंडई अल्कजार इंटीरियर
इस एसयूवी कार के इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी केबिन थीम और अपहोल्स्ट्री को अपडेट किया जा सकता है। इसमें ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट व रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : 2022 हुंडई ट्यूसॉन भारत में लॉन्च, कीमत 27.7 लाख रुपये से शुरू
2023 हुंडई अल्कजार इंजन
फेसलिफ्ट अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। वर्तमान में इसमें 2-लीटर पेट्रोल (159पीएस/191एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। मौजूदा अल्कजार की तरह फेसलिफ्ट मॉडल में भी तीन ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट) और कई ट्रेक्शन मोड (स्नो, सेंड और मड) की चॉइस मिल सकती है।
2023 हुंडई अल्कजार प्राइस और कंपेरिजन
2023 हुंडई अल्कजार की प्राइस 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस हुंडई कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा।
यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस