फेसलिफ्ट होंडा अमेज डीलरशिप पर आई नज़र, 18 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 05, 2021 03:14 pm । सोनू । होंडा अमेज 2016-2021
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट होंडा अमेज डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। भारत में इस अपकमिंग कार को 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, वहीं इसका प्रोडक्शन पहले ही शुरू किया जा चुका है। अब इस होंडा कार को डीलरशिप पर देखा गया है।
तस्वीरों में नई अमेज के एक्सटीरियर की साफ झलक देखने को मिली है। इसमें नया बंपर, नए एलईडी हेडलैंप और फॉग लैंप, नई ग्रिल, फॉग लैंप पर क्रोम फिनिश, क्रोम डोर हैंडल और चौथी जनरेशन सिटी वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसके इंटीरियर में पूरे डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फिनिश, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया गियर लिवर दिया जाएगा।
फेसलिफ्ट अमेज में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, पडल शिफ्टर (केवल सीवीटी), पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलना जारी रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : होंडा की कारें हुईं महंगी, 1.12 लाख रुपये तक बढ़े दाम
2021 होंडा अमेज में मौजूदा मॉडल वाला 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल और 100पीएस (एएमटी)/80पीएस(सीवीटी) 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
यह भी पढ़ें : 7-सीटर होंडा एन7एक्स कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, क्या भारत आएगी ये कार?
फेसलिफ्ट होंडा अमेज की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में इस होंडा कार की कीमत 6.41 लाख से 11.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई ऑरा, मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर से होगा।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस