फेसलिफ्टेड सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 36.67 लाख रुपए से शुरू
-
नई सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस 36.67 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है।
-
इसके एक्सटीरियर में हुए बदलावों में अपडेटेड हेडलाइट और नई अलॉय व्हील डिज़ाइन शामिल है।
-
इंटीरियर पर इसमें नई10-इंच टचस्क्रीन और नए डिज़ाइन का सेंटर कंसोल दिया गया है।
-
इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिए गए हैं।
-
2022 सिट्रोएन सी5 में पहले वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस कार को नया मिड-लाइफ अपडेट दे दिया है। नई सिट्रोएन सी5 कार को केवल टॉप वेरिएंट शाइन में ही पेश किया गया है। जबकि, इसका प्री-फेसलिफ्ट मॉडल बेस वेरिएंट फील में भी उपलब्ध था।
यहां देखें इस नई एसयूवी कार की वेरिएंट वाइज़ कीमतें :-
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
फील |
32.24 लाख रुपए |
– |
– |
फील ड्यूल टोन |
32.74 लाख रुपए |
– |
– |
शाइन |
33.78 लाख रुपए |
36.67 लाख रुपए |
+ 2.89 लाख रुपए |
शाइन ड्यूल टोन |
33.78 लाख रुपए |
36.67 लाख रुपए |
+ 2.89 लाख रुपए |
प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले इस फेसलिफ्टेड एसयूवी की प्राइस 3 लाख रुपए ज्यादा रखी गई है। बेस वेरिएंट फील के बंद होने से इस कार की शुरूआती प्राइस अब करीब 4 लाख रुपए ज्यादा हो गई है।
फेसलिफ्टेड सी5 एयरक्रॉस में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें नई अलॉय व्हील डिज़ाइन, अपडेटेड एलईडी हेडलाइट क्लस्टर और एलईडी डीआरएल्स और ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश शामिल हैं। रियर साइड पर इसमें सबसे बड़ा बदलाव एलईडी टेललाइट्स पर अपडेटेड एलिमेंट्स का हुआ है।
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कार चार मोनोटोन शेड पर्ल नेरा ब्लैक, पर्ल व्हाइट, एक्लिप्स ब्लू और क्युम्युल्स ग्रे और तीन ड्यूल टोन शेड (ब्लैक रूफ ऑप्शन के साथ) के साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने इस गाड़ी के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं जिनमें नया 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट्स, रिपोज़िशंड एसी वेंट्स, गियर लीवर, ट्रेक्शन कंट्रोल मोड नॉब और अपडेटेड सेंटर कंसोल शामिल हैं।
2022 सी5 एयरक्रॉस में नई टचस्क्रीन के अलावा 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर, छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन दिए गए हैं।
यह एसयूवी कार पहले की तरह ही 2-लीटर डीजल इंजन (177 पीएस/400 एनएम) के साथ आना जारी रहेगी। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस गाड़ी के साथ दो ड्राइव मोड ईको और स्पोर्ट और कई ट्रेक्शन कंट्रोल मोड स्टैंडर्ड, स्नो, ऑल टेरेन - मड, डैम्प और ग्रास और सैंड भी दिए गए हैं।
सिट्रोएन सी5 कार के साथ 3-साल या एक लाख किलोमीटर तक की वारंटी स्टैंडर्ड दे रही है। सेगमेंट में इस मिड-साइज़ एसयूवी कार का मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से है।
यह भी पढ़ें : मारुति कारों पर इस सितंबर पाएं 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट