सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की इन 35 तस्वीरों से जानिए कैसी होगी ये अपकमिंग एसयूवी
संशोधित: अप्रैल 08, 2021 01:23 pm | भानु | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
फ्रांस की कंपनी सिट्रॉएन भारत में अपना पहला प्रोडक्ट सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को मार्च में लॉन्च करने के लिए तैयार है। सी5 एयरक्रॉस को दो वेरिएंट फील और शाइन में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस प्रीमियम एसयूवी का मुकाबला जीप कंपास के टॉप वेरिएंट्स और अपकमिंग फॉक्सवैगन टिग्वान से होगा। इस अपकमिंग एसयूवी की वेरिएंट की काफी जानकारियों से पर्दा उठ चुका है। तो कैसी होगी नई सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस इन 35 तस्वीरों के जरिए समझिए।
एक्सटीरियर
फ्रंट
सी5 एयरक्रॉस का फ्रंट प्रोफाइल दूसरी एसयूवी कारों के मुकाबले काफी अलग है। इसके फ्रंट में स्प्ल्टि स्टाइल वाले हेडलैंप दिए गए हैं और बंपर पर एसी वेंट्स जैसे एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इसकी ग्रिल भी दो भागों में बंटी हुई सी लगती है।
हेडलैंप्स
सी5 एयरक्रॉस के टॉप मॉडल में ट्रिपल बैरल एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जिन्हें पतले एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के नीचे पोजिशन किया गया है।
ग्रिल
सी5 एयरक्रॉस में दो ग्रिल दी गई है। उपर वाली ग्रिल के बीच में सिट्रॉएन के लोगो की शेप जैसा एलिमेंट दिया गया है जिसके दाएं बाएं डेटाइम रनिंग लैंप्स का फीचर दिया गया है। वहींं नीचे वाली ग्रिल को मैट ब्लैक फिनिशिंग दी गई है और इसके दाएं बाएं हेडलैंप्स दिए गए हैं।
फॉगलैंप्स
इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉगलैंप्स का फीचर भी दिया गया है जो स्पोर्टी फॉक्स वेंट शेप वाले एलिमेंट्स के बगल में नजर आ रहे हैं।
साइड
सिट्रॉएन की इस एसयूवी का रोड प्रजेंस भी काफी स्पोर्टी है। मगर इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी कम नजर आता है। इसमें फ्रंट डोर के नीचे स्पोर्टी वेंट शेप का एलिमेंट दिया गया है जैसा कि फ्रंट बंपर पर नजर आया था। मोटी क्लैडिंग के रहते ये काफी दमदार एसयूवी नजर आती है।
व्हील्स
सी5 एयरक्रॉस में 18 इंच के स्टाइलिश दो टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस फील Vs जीप कंपास मॉडल एस: वेरिएंट कंपेरिजन
रियर
फ्रंट के मुकाबले इसका रियर प्रोफाइल काफी पारंपरिक एसयूवी कारों जैसा नजर आता है। इसके पिछले हिस्से में बड़ा सा रियर बंपर दिया गया है जहां ड्यूल एक्जिट एग्जॉस्ट टिप्स दी गई है। इसके अलावा यहां फ्रंट बंपर की तरह रियर व्हील आर्क के पीछे स्पोर्टी वेंट जैसे कटआउट दिए गए हैं।
टेललैंप्स
सी5 एयरक्रॉस में ज्योमैट्रिक स्टाइलिंग वाले 3डी एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो देखने में हेडलैंप्स जैसे नजर आते हैं।
पैनोरमिक सनरूफ
आजकल की प्रीमियम एसयूवी कारों की तरह सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है जिससे कार में एक खुलेपन का अहसास होता है। हालांकि ये फीचर कार के केवल टॉप वेरिएंट में ही दिया जाएगा।
इंटीरियर
सी5 एयरक्रॉस के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर दो अच्छे खासे साइज की डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसमें एसी वेंट्स का डिजाइन भी काफी फंकी लुक वाला है। इसके केबिन की थीम ग्रे कलर की रखी गई है और सीटों पर प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है।
स्टीयरिंग व्हील
सी5 एयरक्रॉस में लैदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसे स्पोर्टी लुक देने के लिए इसका टॉप और बॉटम हिस्सा फ्लैट रखा गया है। वहीं इसके स्टीयरिंग व्हील पर इंफोटेनमेंट के कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील के पीछे ड्राइवर के लिए मैनुअली गियर अप और डाउन करने के लिए शिफ्ट पैडल्स दिए गए हैं।
इंस्टरुमेंट क्लस्टर
इस अपकमिंग एसयूवी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड दिया गया है जिसके साथ ही स्पीड,रेव्स,मल्टीमीडिया,व्हीकल सेटिंग की इंफोर्मेशन के लिए कस्टमाइजेबल लेआउट भी दिया गया है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम
सिट्रॉएन की इस एसयूवी में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है मगर सेगमेंट के हिसाब से ये यूनिट साइज में छोटी है। यहां तक कि सब कॉम्पैक्ट सेगमेंट की किया सोनेट में 10.25 इंच की सेंट्रल डिस्प्ले दी गई है। हालांकि आपको इन दोनों कारों में इंंफोटेनमेंट सिस्टम की फिट,फिनिश और रिस्पॉन्स में फर्क नजर आ जाएगा। सी5 में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।
क्लाइमेट कंट्रोल
सी5 एयरक्रॉस में रियर एसी वेंट्स के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर को सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले के माध्यम से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम का फीचर भी दिया गया है जिसमें पोलन फिल्टर,एक्टिव कार्बन फिल्टर और ओडर फिल्टर मौजूद हैं।
फ्रंट सीट्स
सिट्रॉएन की इस एसयूवी में एक्सट्रा कंफर्ट के लिए मेमोरी फोम पैडिंग से लैस सीटें दी गई है।
इसमें ड्राइवर सीट को 6 तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है।
रियर सीट्स
सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस मेंं काफी यूनीक रियर सीट्स दी गई है। यहां तीन इंडिविजुअली एडजस्टेबल मॉड्यूलर सीटें दी गई है जिन्हें स्लाइड,रिक्लाइन और फोल्ड किया जा सकता है। हर सीट पर प्रैक्टिकैलिटी और कंफर्ट के लिए हेडरेस्ट और बोल्स्टर पैड्स दिए गए हैं।
लगेज स्पेस
सी5 एयरक्रॉस में 580 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। पीछे की तीनों सीटों को फोल्ड कर दिया जाए तो बूट स्पेस को 1630 लीटर तक एक्सटेंड किया जा सकता है। जैसा कि आप उपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं मॉड्यूलर सीटिंग की वजह से ज्यादा सामान रखने की सहूलियत मिलती है।
सेंट्रल कंसोल
सिट्रॉएन ने अपनी इस अपकमिंग एसयूवी में पुश बटन इंजन स्टार्ट स्टॉप का फीचर भी दिया है जो सेंट्रल कंसोल टनल पर मौजूद है। इसके साथ ही ड्राइव मोड्स ईको और स्पोर्ट के लिए बटन भी दिए गए हैं और साथ ही यहां हिल डिसेंट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है।
सेंट्रल कंसोल के नीचे स्टोरेज एरियर में यूएसबी पोर्ट और 12 वोल्ट का पावर सॉकेट भी दिया गया है। हालांकि इस कार में वायरलैस चार्जिंग पैड का फीचर मौजूद नहीं है।
इसमें इल्यूमिनेटेड कप होल्डर्स के पीछे ही फ्रंट,सेंट्रल आर्मरेस्ट दिए गए हैं।
फीचर्स
स्टीयरिंग कॉलम के निचले हिस्से के दाहिने ओर हेडलैंप लेवलिंग कंट्रोल,ट्रंक स्पेस लाइट्स और चाइल्ड लॉक के कंट्रोल्स दिए गए हैं।
इसके अलावा सिट्रॉएन की इस प्रीमियम एसयूवी में क्रूज कंट्रोल दिया गया है जो अलग से दिए गए स्टॉक के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है और इसमें स्पीड लिमिट और मेमोरी फंक्शंस भी दिए गए हैं।
सी5 एयरक्रॉस के टॉप वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है जिसमें किक टू ओपन का फंक्शन भी मौजूद है।
सी5 एयरक्रॉस में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ सेमी ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट सिस्टम दिया गया है। इससे बिना किसी स्टीयरिंग इनपुट्स के गाड़ी को पैरेलल पार्क करने की सहूलियत मिलेगी। इसमें केवल थ्रॉटल और ब्रेक को ही मैनेज किया जा सकता है।
सेफ्टी
सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस के इंडियन वर्जन में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल है। इसके अलावा इस एसयूवी में कॉफी ब्रेक अलर्ट नामक ड्राइवर अलर्टनैस सिस्टम के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की वेरिएंट वाइज फीचर की जानकारी आई सामने, जल्द लॉन्च होगी ये एसयूवी कार
ड्राइवट्रेन
इंजन
सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस को भारत में केवल 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। ये इंजन 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके माइलेज को लेकर 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर दावा किया जा रहा है।
गियरबॉक्स
इसमें डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। चूंकि ये एक प्रीमियम कार होगी,ऐसे में इसमें स्टाइलिश शेप का गियर सलेक्टर दिया जाएगा जिसके उपरी हिस्से में इल्यूमिनेटेड मार्किंग नजर आएगी। लिवर पर पार्क मोड और मैनुअल मोड के लिए दो बटन भी मौजूद होंगे। इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी दिया गया है।
ट्रैक्शन मोड्स
सी5 एयरक्रॉस में ट्रैक्शन कंट्रोल मोड सलेक्टर के रूप में कंपनी का ग्रिप कंट्रोल सिस्टम भी दिया जाएगा। इसमें स्टैंडर्ड,स्नो, ऑल टैरेन और सैंड नाम के मोड्स भी दिए गए हैं।
यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful