• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी से जुड़ी हर डीटेल्स देखिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 15, 2024 08:21 pm । भानुटाटा पंच ईवी

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

Tata Punch EV

  • 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा इसमें
  • ग्रिल में ही दिया गया है चार्जिंग पोर्ट 
  • 12 लाख रुपये रखी जा सकती है शुरूआती कीमत 

हाल ही में टाटा पंच ईवी से पर्दा उठाया गया है और इसे 17 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ये कार डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन इसका वीडियो भी सामने आया है जिसके जरिए इससे जुड़ी काफी कुछ जानकारी सामने आई है। टाटा पंच ईवी में क्या कुछ मिलेगा खास? इस बारे में जानिए आगे:

एक्सटी​रियर

Tata Punch EV Charging Port

पंच ईवी के फ्रंट लुक से पहले ही पर्दा उठ चुका है और इस वीडियो को देखें तो चार्जिंग पोर्ट राइट साइड की तरफ से खुलेगा और ये हैंड्स फ्री होगा। 

Tata Punch EV Alloy Wheels
Tata Punch EV Sunroof And Rear Profile

इसमें दिए गए अलॉय व्हील्स का एयरोडायनैमिक डिजाइन टाटा नेक्सन ईवी जैसा ही है। रेगुलर पंच की तरह इसके भी टॉप वेरिएंट में सनरूफ का फीचर दिया जाएगा। इसका बैक पोर्शन भी रेगुलर पंच के लगभग समान है। 

Tata Punch EV Boot

इसमें कितना बूट स्पेस दिया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 

केबिन

Tata Punch EV Cabin

टाटा ने पंच ईवी के केबिन की केवल हल्की सी ही झलक दिखाई है। इसमें मल्टी लेयर डिजाइन वाला ब्लैक एंड व्हाइट ड्युअल टोन केबिन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 स्पोक व्हाइट एंड ग्रे स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसमें टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो नजर आएगा साथ ही इसमें सेंटर कंसोल को ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

फीचर्स 

Tata Punch EV Touchscreen Infotainment & Driver's Display

इसके स्टीयरिंग व्हील के पीछे 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25 इंच का ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। 

Tata Punch EV Centre Console

टचस्क्रीन के नीचे ही इसमें टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल,वायरलेस फोन चार्जर,12 वोल्ट का सॉकेट और यूएसबी टाइप ए और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं। 

Tata Punch EV Drive Selector

पंच इलेक्ट्रिक कार में टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह सर्कुलर ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है मगर इसमें डिस्प्ले भी दी गई है। इसके बाजू में ही ड्राइव मोड्स के लिए बटन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स दिए गए है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट में सेंटर कंसोल में मल्टी फंक्शन रोटरी डायल दिया गया है। 

फ्रंक मिलेगा इसमें 

Tata Punch EV Frunk

टाटा ने इसके फ्रंक को भी शोकेस किया है जिससे अंदाज लगाया जा सकता है इसमें एसेसरीज के तौर पर फ्रंक ट्रे दी जाएगी। 

पावरट्रेन

Tata Punch EV

पंच ईवी के दोनों वर्जन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जिनमें से बड़ा बैटरी पैक ऑप्शन ज्यादा परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा। हालांकि, इन दोनों बैटरी पैक्स की रेंज की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। टाटा ने दावा किया था कि यह गाड़ी बड़े बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी, लेकिन हमारा मानना है कि यह गाड़ी इस बैटरी पैक के साथ 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज दे सकती है।

कीमत व मुकाबला

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। यह गाड़ी एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी, जबकि टाटा नेक्सन ईवी से यह ज्यादा सस्ती होगी।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience