एक्सक्लूसिव: नई किआ कैरेंस के साथ मौजूदा कैरेंस की बिक्री रहेगी जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर व इंटीरियर में नए डिजाइन अपडेट दिए जाएंगे, हालांकि इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है
-
किआ कैरेंस को पहला अपडेट जल्द मिलने वाला है, यह गाड़ी 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
-
स्पाय शॉट के अनुसार, 2025 किआ कैरेंस कार नई फ्रंट प्रोफाइल, नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड हेडलाइट व टेललाइट के साथ आएगी।
-
केबिन के अंदर इसमें नए स्टाइल के एसी वेंट और नया सेंटर कंसोल दिया जा सकता है।
-
इस गाड़ी में मौजूदा कैरेंस वाले फीचर जैसे ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती है।
-
फेसलिफ्ट कैरेंस एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा फीचर मिलेगा, अनुमान है कि इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया जा सकता है।
-
नई किआ कैरेंस एमपीवी में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन : 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं।
-
मौजूदा किआ कैरेंस की कीमत 10.60 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
-
2025 किआ कैरेंस की कीमत 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ कैरेंस को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था और अब इस एमपीवी कार को जल्द नया अपडेट मिलने वाला है। कंपनी फिलहाल फेसलिफ्ट कैरेंस पर काम का रही है। हमें जानकारी मिली है कि भारत में नई कैरेंस एमपीवी के साथ मौजूदा कैरेंस कार की बिक्री भी जारी रहेगी। ऐसी ही रणनीति होंडा सिटी, होंडा अमेज और टोयोटा इनोवा कार के साथ भी अपनाई जा चुकी है। कैरेंस फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा खास डालते हैं इस पर एक नजर:
डिजाइन अपडेट
इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट के अनुसार, 2025 किआ कैरेंस कार का फ्रंट लुक एकदम नया होगा। आगे की तरफ इसमें नए डिजाइन की हेडलाइट, नई एलईडी डीआरएल और मॉडिफाइड बंपर दिया जाएगा। हालांकि, इस एमपीवी कार का एक्सटीरियर लेआउट मौजूदा मॉडल जैसी ही होगा। राइडिंग के लिए इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। पीछे की तरफ इसमें नई एलईडी टेललाइट और नए स्टाइल का बंपर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा vs मारुति ग्रैंड विटारा: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन
केबिन अपडेट
फेसलिफ्ट कैरेंस कार के इंटीरियर में भी बड़ा अपडेट दिया जा सकता है। इसमें नए डिजाइन के एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल दिया जा सकता है, साथ ही इसमें नए कलर की सीट अपहोल्स्ट्री भी देखने को मिल सकती है। इसमें किआ कैरेंस मौजूदा मॉडल वाले फीचर जैसे ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ दिए जा सकते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट के अनुसार, इसमें 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिया जा सकता है जो किआ के लाइनअप की सभी कारों में मिलता है।
मौजूदा कैरेंस वाले इंजन मिलने की संभावनाएं
फेसलिफ्ट कैरेंस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डिसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
आईएमटी - क्लच पेडल के बिना मैनुअल ट्रांसमिशन
डीसीटी - डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
किआ कैरेंस |
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट |
10.60 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये |
11.5 लाख रुपये से शुरू (अनुमानित) |
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
किआ कैरेंस कार मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयोटा रुमियन के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा और मारुति इनविक्टो से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः किआ कैरेंस ऑन रोड प्राइस