• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स का आकलन: कुछ साल बाद कंपनी की कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होगी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी

प्रकाशित: अगस्त 03, 2021 12:55 pm । भानु

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

  • अभी टाटा की कुल सेल्स में 2 प्रतिशत सहयोग दे रही है इलेक्ट्रिक कार
  • टाटा की नेक्सन ईवी है भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार
  • कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए बढ़ाएगी अपनी कैपिटल

टाटा मोटर्स ने नेक्सन इलेक्ट्रिक के साथ इंडिया के ईवी सेगमेंट में कदम रखा था। कंपनी के लिए ये कार काफी हिट साबित हुई और भारत में भी ये सबसे ज्यादा बिकने वाली  इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का मानना है कि कुछ सालों के बाद टाटा मोटर्स की कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक कारों का योगदान 25 प्रतिशत होगा। अभी कंपनी की कुल बिक्री में टाटा नेक्सन दो प्रतिशत का योगदान दे रही है। 

चंद्रशेखरन ने कहा कि ' 2025 तक टाटा की ओर से 10 मॉडल्स लॉन्च करेगी। ऐसे में कंपनी ईवी सेगमेंट के लिए आने वाले समय में ज्यादा कैपिटल लगाएगी।'

यह भी पढ़ें:भारत के इन 5 राज्यों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलती है भारी छूट

भारत में कंपनी की नेक्सन ईवी अपनी अफोर्डेबिलिटी और लॉन्ग रेंज के चलते बेस्ट सेलिंग ईवी बन गई है। जून 2021 में इस कार की 650 यूनिट्स बिकी थी। इस कार की रेंज 319 किलोमीटर है और इसकी प्राइस 13.99 लाख रुपये है। टाटा अपनी ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ और अफोर्डेबल कारें भी तैयार करेगी जिनमें टाटा एचबीएक्स ईवी और ऑल्ट्रोज ईवी शामिल है। यहां तक कि कंपनी हैरियर एसयूवी का भी इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है। इस समय टाटा के लाइनअप में टिगॉर ईवी भी मौजूद है जो केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध है। मगर कंपनी इसको रेगुलर कस्टमर्स के लिए भी अपडेट देकर जल्द उपलब्ध करा सकती है। 

कंपनी ना सिर्फ केवल इलेक्ट्रिक कारों में ही निवेश करने के बारे में सोच रही है बल्कि वो हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल्स भी तैयार करने पर विचार कर रही है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience