किया सेल्टोस फेसलिफ्ट से भारत में कल उठेगा पर्दा, जानिए इस गाड़ी में क्या कुछ मिलेगा खास
सेल्टोस फेसलिफ्ट पहले से ज्यादा प्रीमियम कार होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे।
-
किया सेल्टोस को भारत में मिड-2019 में लॉन्च किया गया था।
-
नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर अपडेट्स में बड़ी ग्रिल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें शामिल हैं।
-
इंटीरियर पर इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिए जाएंगे।
-
अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेंगे।
-
इस एसयूवी कार में तीन 1.5-लीटर इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
-
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में कल शोकेस किया जाने वाला है। सेल्टोस एसयूवी को यहां 2019 में लॉन्च किया गया था और अब इस गाड़ी को पहला मिडलाइफ अपडेट मिलने जा रहा है। इस अपकमिंग एसयूवी कार से जुड़ी काफी कुछ अहम जानकारियां अब तक सामने आ चुकी हैं जिसके अनुसार इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर नई डिज़ाइन मिलेगी, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। किया सेल्टोस फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, इसके बारे में हम जानेंगे आगे :-
नया लुक
इस एसयूवी कार के एक्सीटिरयर पर कई सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे। सेल्टोस फेसलिफ्ट कार में नई डिज़ाइन की बड़ी ग्रिल दी जाएगी जिसके पास में एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) मिलेंगी। इस गाड़ी का फ्रंट बंपर भी एकदम नया होगा और इसके दोनों कॉर्नर पर एक जैसे ट्राय-पीस एलईडी फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। इसकी साइड और रियर प्रोफाइल पर हुए बदलाव भी साफ तौर पर नज़र आते हैं, साइड पर इसमें नई डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, जबकि रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और बूट पर मॉडिफाइड डिज़ाइन मिलेगी।
फीचर्स
फेसलिफ्ट सेल्टोस का केबिन एकदम नया होगा और यह पहले से ज्यादा प्रीमियम नज़र आएगा। इस अपकमिंग कार में नए डिज़ाइन का इंटीरियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, नए एसी वेंट्स, ज्यादा प्रीमियम क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नई डिज़ाइन की सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी।
इस फेसलिफ्टेड एसयूवी में इंटीग्रेटेड ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा नई सेल्टोस में वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर मिलेगा। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
कई सारे इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेटरल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ सीवीटी |
6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
लॉन्च व मुकाबला
नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में नई सेल्टोस का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट से होना जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : नई किया सेल्टोस के मिड वेरिएंट्स की फोटो हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास