• English
  • Login / Register

नई किया सेल्टोस के मिड वेरिएंट्स की फोटो हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: जून 30, 2023 06:35 pm । सोनूकिया सेल्टोस

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos facelift teased

  • नई किया सेल्टोस से 4 जुलाई को पर्दा उठेगा।
  • लीक हुई फोटो में एचटीके और एचटीके प्लस वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की झलक देखी गई है।
  • एचटीके के एक्सटीरियर हाइलाइट में प्रोजेक्टर हेडलाइटें और हेलोजन फॉग लैंप्स शामिल है।
  • फेसलिफ्ट सेल्टोस को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस को भारत में 4 जुलाई को पेश किया जाएगा, लेकिन उससे पहले इसकी कुछ फोटो ऑनलाइन वायरल हुई है। फोटो में इसके मिड वेरिएंट्स एचटीके और एचटके प्लस की झलक देखने को मिली है। क्या कुछ मिलेगा इसमें खास, जानेंगे आगेः

नया केबिन

Kia Seltos facelift HTK cabin
Kia Seltos facelift HTK+ cabin

लीक हुई फोटो में दिखे इसके एचटीके और एचटीके प्लस दोनों वेरिएंट में कुछ कॉमन फीचर दिए गए हैं, जिनमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल (एचटीके में क्रूज कंट्रोल और एमआईडी कंट्रोल भी), फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, 8-इंच टचस्क्रीन, और सोनेट की जैसी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आदि शामिल है। एचटीके वेरिएंट में मैनुअल एसी भी दिया गया है, वहीं एचटीके प्लस में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इन दोनों में एक अंतर पुश बटन-स्टार्ट स्टॉप का भी होगा जो एचटीके प्लस वेरिएंट में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मानसून कार केयर टिप्सः बारिश के मौसम में गाड़ी को रखना चाहते हैं सेफ तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

एक्सटीरियर में बदलाव

Kia Seltos facelift HTK front

एक फोटो में इसके एचटीके वेरिएंट के नए फ्रंट लुक की भी झलक देखने को मिली है। सेल्टोस के एचटीके वेरिएंट में बड़ी ग्रिल, दोनों तरफ प्रोजेक्टर हेडलाइटें और एलईडी डीआरएएल दी गई है। नीचे की तरफ इसमें सिल्वर स्किड प्लेट और हेलोजन फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

इंजन ऑप्शन

नई किआ सेल्टोस पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलना जारी रहेगी। इसके इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी नीचे दी गई हैः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.5-लीटर टर्बो एस्पिरेटेड

1.5-लीटर डीजल

पावर

115पीएस

160पीएस

116पीएस

टॉर्क

144एनएम

253एनएम

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड आईएमटी/ 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: किया कैरेंस एमपीवी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ी

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

भारत में नई किया सेल्टोस से पर्दा उठने के कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और एमजी एस्टर से रहेगा। जल्द ही इसकी टक्कर में होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस भी आएगी।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience