आईशर पोलारिस प्रा. लि. की मल्टिक्स लाॅन्च, कीमत 2.32 लाख रूपए

संशोधित: जून 19, 2015 11:42 am | arun

आईशर मोटर्स लि. और पोलारिस इंडस्ट्रीज़ के 50:50 प्रतिशत के संयुक्त उपक्रम (ज्योइंट वेंचर) आईशर पोलारिस प्रा. लि. ने ‘मल्टिक्स’ को लाॅन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 2.32 लाख रूपए (एक्सशोरूम, जयपुर) रखी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि उनका यह नया निर्माण देश का पहला व्यक्तिगत यूटिलिटी व्हीकल है। इस वाहन को AX+ और MX सहित दो वेरिएंट तथा 4 अलग-अलग रंगों में उतारा गया है। मल्टिक्स का निर्माण आईशर पोलारिस के जयपुर प्लांट में किया जाएगा। आईशर पोलारिस प्रा. लि. पहले ही इस वाहन के निर्माण और मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट के लिए 350 करोड़ रूपए का निवेश कर चुकी है। इस प्लांट की क्षमता 60,000 यूनिट प्रतिवर्ष है जिसे 1,20,000 यूनिट तक बढ़ाया जा सकता है।

मल्टिक्स की स्टोरेज क्षमता 1918 लीटर की है जो ट्रांसपोर्टस के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। इस वाहन में पावर-टेक-आॅफ पोइंट भी दिया गया है जो जरूरत पड़ने पर 3KW की अतिरिक्त पावर जेनरेट कर सकता है। इसका ग्राउण्ड क्लेरेन्स 225mm है, साथ ही इसका इंडिपेन्डेंट सस्पेंशन सेटअप उबड़-खाबड़ सफर से निपटने में काफी फायदेमंद है। मल्टिक्स का प्रमुख उद्देश्य कार्गो की तरह ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को ‘आॅल परपज़ यूटिलिटी व्हीकल’ उपलब्ध कराना है।

पावर की बात करें तो इसमें 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेण्डर इंजन लगा है जो 9.8bhp पावर और 27.1Nm टाॅर्क जेनरेट करता है। इस वाहन में 4-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन लगाए गए हैं।

लाॅन्चिंग के मौके पर आईशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि ‘भारत में 5.8 करोड़ लोग स्वतंत्र व्यवसायी है और मल्टिक्स के माध्यम से उन्हें एक नया और मजबूत वाहन पेश किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को नए अवसरों की दुनिया में अपनी क्षमताओं को बढ़ावा देने का है, जिसके लिए हमने 350 करोड़ रूपए का निवेश किया है।’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience