Login or Register for best CarDekho experience
Login

मानसून कार केयर टिप्सः बारिश के मौसम में गाड़ी को रखना चाहते हैं सेफ तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

प्रकाशित: जून 30, 2023 04:41 pm । भानु

मानूसन के मौसम में आपको अपनी कार पर एक्सट्रा ध्यान देने की जरूरत होती है ताकि उसकी परफॉर्मेंस, सेफ्टी और कंडिशन पर कोई फर्क ना पड़े। इस आर्टिकल में हमनें मानसून के दौरान कार के रख-रखाव में होने वाली कॉमन मिस्टेक्स के बारे में बातचीत की है। इन गलतियों में सुधार करते हुए आप रिपेयरिंग में होने वाले बड़े खर्च से बच सकते हैं और पूरे बारिश के सीजन में अपनी कार को अच्छे से मेंटेन करके रख सकते हैं।

रेगुलर वॉशिंग को नजरअंदाज ना करें

यदि आप ये सोचते हैं कि बारिश के मौसम में आपकी कार अपने आप ही धुलकर चमाचम रहेगी तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। बता दें कि बारिश की बूंदों में हानिकारक पॉल्यूटेंट और एसिडिक एलिमेंट्स होते हैं जो आपके कार के रंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खराब वायु गुणवत्ता वाले शहरों में पानी सूखने के बाद बारिश की हल्की बौछारों से कारों में दाग धब्बे पड़ जाते हैं। इससे बचने के लिए कार को रेगुलर वॉश करें और वैक्स का इस्तेमाल भी करें, ताकि उसका कलर सुरक्षित रह सके। यहां तक कि टायरों और व्हील्स की भी सफाई जरूर करें।

टायर मेंटेनेंस को भी ना करें स्किप

गीली सड़कों पर हाइड्रोप्लानिंग का खतरा बढ़ जाता है जिसके परिणामस्वरूप ब्रेक लगाते समय या दिशा बदलते समय कार कंट्रोल से बाहर जा सकती है। ये भी सुनिश्चित करें कि टायरों में अच्छे से हवा भरी हुई हो और वो ज्यादा घिसे हुए ना हो। टायरों की कंडीशन अच्छी होने से वो बहते पानी का सामना आराम से कर सकते हैं। इसके अलावा टायरों को रोटेट भी करते रहें ताकि उनसे अच्छा ट्रैक्शन मिल सके।

यह भी पढ़ेंः कहीं इंजन ब्रैक-इन मैथड को लेकर आपको भी तो नहीं हैं ये गलतफहमियां?

विंडशील्ड वायपर टूटा हुआ ना हो

यदि आपके वायपर की ब्लेड टूटी हुई होगी तो बारिश के दिनों में आपको सामने से रास्ता अच्छे से नहीं दिखाई देगा। यदि वो आवाज कर रहे हों या फिर विंडशील्ड पर दाग धब्बे छोड़ने लगे तो तुरंत उन्हें बदल डालें। इसके अलावा आप ग्लास की सतह पर रेन रिपेलेंट सॉल्यूशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो विंडशील्ड पर जमा पानी की बूंदों को सोख लेता है।

पानी की निकासी का रखें खास इंतजाम

कोशिश करें कि सनरूफ या विंडशिल्ड जैसी जगहों पर पानी जमा ना हो या उनके जरिए पानी कार के इंटीरियर में ना घुस सके। चूंकि आजकल काफी कारों में सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है तो यूजर्स को इस बात का खास ख्याल जरूर रखना चाहिए। पानी जमा होने के कारण जंग लगने का खतरा भी लगातार बना रहता है, जिससे पैनल्स और पार्ट्स काम करना बंद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः कार केयर टिप्सः अगर आप अपने पालतू जानवरों को कार में लेकर चलते हैं साथ तो इन चीजों को करें फॉलो

इंटीरियर का करें बचाव

आपकी कार के इंटीरियर में नमी से भी खतरा बन सकता है जिससे सीलन की बदबू और प्रीमियम लैदरेट अपहोल्स्ट्री को नुकसान पहुंच सकता है। यदि आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां काफी बारिश होती है तो उसके लिए वॉटरप्रुप सीट कवर्स का इस्तेमाल जरूर करें। अपने इंटीरियर को लंबे समय तक बचाने के लिए रबर मैट्स का इस्तेमाल भी जरूर करें।

बैटरी का भी रखें खास ख्याल

मानसून के दौरान आपकी कार की बैटरी को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में लगातार बैटरी के टर्मिनल्स को चैक करते रहें। आप चाहें तो बैटरी चैक अप के लिए भी जा सकते हैं।

कार के नीचे भी ध्यान देना है जरूरी

यदि आपकी कार भारी बारिश के बाद जलभराव वाले एरिया में पार्क की गई है, या यदि आप ठहरे पानी पर कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको कार के नीचे जमे कीचड़ को साफ करना चाहिए और पार्ट्स की सुरक्षा करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर कार के नीचे वाले पार्ट्स पर जंग लग सकती है और कुछ महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स को डैमेज भी हो सकता है।

इमरजेंसी किट ले जाना ना भूलें

आजकल हर नई कार के बूट में एक बेसिक फर्स्ट एड किट दिया जा रहा है जो कि ज्यादा बारिश वाले मानसून के सीजन के लिए काफी नहीं है। इस दौरान आपको कार में फ्लैशलाइट, इमरजेंसी टायर पंप/रिपेयर किट, फर्स्ट एड सप्लाय, जंपर केबल्स और छाता जरूर रखना चाहिए।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1226 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत