बीएमडब्ल्यू ने चीन में टेस्ला मॉडल 3 के टक्कर की कार से उठाया पर्दा
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2021 05:39 pm । भानु । बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022
- 905 Views
- Write a कमेंट
चीन में बीएमडब्ल्यू की एक नई कार आई3 से पर्दा उठा है, मगर ये वो बीएमडब्ल्यू हैचबैक नहीं है जिसका डेब्यू 2013 में हुआ था बल्कि ये कंपनी की पॉपुलर 3 सीरीज सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर जो तस्वीरें अपलोड की गई हैं उनके जरिए नई आई3 इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में काफी कुछ जानकारियां निकलकर बाहर आई हैं। यहां से ये बात भी पता चली है कि इस कार में दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 340 पीएस की पावर जनरेट करेगी।
हमें इस कार की रेंज का तो मालूम नहीं, मगर आपको बता दें कि एक्स3 के इलेक्ट्रिक वर्जन आईएक्स3 एसयूवी का पावर आउटपुट 286 पीएस है जो सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर तक की ड्राइव कर सकती है। इसी तरह अपने एयरोडायनैमिक्स के चलते आई3 इलेक्ट्रिक सेडान काफी पावरफुल ई-कार भी साबित होगी। एक गौर करने वाली बात ये भी है कि आई3 की जो तस्वीरें यहां नजर आ रही है उसपर 'ई ड्राइव' की बैजिंग दी गई है। जिसके बाद 'एल' लेटर भी दिख रहा है। यानी ये एक लॉन्ग व्हीलबेस वाली सेडान कार है जो केवल चीन के मार्केट के हिसाब से तैयार की गई है।
इस कार की टेक्निकल डीटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, ये काफी हद तक रेगुलर 3 सीरीज सेडान जैसी लग रही है। कहा ये भी जा रहा है कि ये 3 सीरीज के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी बेस्ड हो सकती है। बीएमडब्ल्यू ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक ट्रैंड भी सेट कर रखा है जहां वो अपने लाइनअप में मौजूद कारों के ही इलेक्ट्रिक वर्जन कॉस्मैटिक अपडेट देकर उतार रही है। उदाहरण के तौर पर आईएक्स3 काफी हद तक एक्स3 जैसी लगती है और अब आई3 भी 3 सीरीज सेडान जैसी नजर आती है।
रेगुलर आई3 हैचबैक की बात करें तो उसे इस साल की शुरूआत में बंद कर दिया गया था। ऐसे में बीएमडब्ल्यू चीन से बाहर इस आई3 को किसी और नाम से पेश कर सकती है। साइज और पावर फिगर के मोर्चे पर इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से रहेगा जो दुनियाभर में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में से एक है।
0 out ऑफ 0 found this helpful