ऐतिहासिक एम्बेसडर को मिला नया लुक, क्या वापस आ रही है ये कार?
कार डिजाइन कंपनी डीसी2 (पहले डीसी नाम से मशहूर) ने एक समय की ऐतिहासिक कार रही एम्बेसडर का कस्टमाइज वर्जन तैयार किया है, जिसे कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर लोगों से अपनी प्रतिक्रयाएं मांगी है। कंपनी ने एम्बेसडर के मोडिफाई वर्जन को ई-एम्बे नाम दिया है।
डीसी2 ने एम्बेसडर की जो तस्वीर जारी की है उसमें टेलपाइप नहीं दिया गया है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह इलेक्ट्रिक कार है। अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह फोर-मोटर व्हीकल है, यानी इसके हर व्हील के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। वहीं कुछ का कहना है कि यह टू-मोटर व्हीकल है, जिसके हर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। डीसी2 ई-एम्बे में वास्तव में कितनी इलेक्ट्रिक मोटर लगी है ये तो कंपनी ही बता पाएगी।
जानकारी मिली है कि ई-एम्बे अभी प्रोटोटायप स्पेज में है, अगर ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो ही डीसी2 इसका प्रोडक्शन वर्जन तैयार करेगी। हालांकि कार को देखकर कहा जा रहा है कि यह काफी महंगी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : कोरोनवायरस वायरस अपडेट: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने लॉन्च की फ्री इमरजेंसी कैब सर्विस
भारत के कार बाजार में एम्बेसडर एक समय काफी मशहूर रही है। एम्बेसडर को राजनेता, सेलिब्रिटी और वीआईपी लोग ही इस्तेमाल करते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एम्बेसडर नाम के राइट्स चीन के पीएसए ग्रुप के पास है। पीएसए ग्रुप भारत में 2020 में सिट्रॉएन ब्रांड नाम से अपनी कारें उतारने की योजना बना रहा था, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण कंपनी ने 2021 की शुरूआत में यहां अपनी कारें उतारने की योजना बनाई है। पीएसए ग्रुप की शुरूआती कुछ सालों में यहां एम्बेसडर नाम को भुनाने की कोई योजना नहीं है। लेकिन भविष्य में कंपनी की क्या योजना होगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें : क्या सिट्रॉएन के साथ फिर वापसी करेगी एंबेसडर? जानिए यहां
Write your कमेंट
Subject to reasonable pricing would prefer any day or night Royal Ride !