मारुति ई विटारा की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू
ई विटारा भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें कई सारे नए फीचर मिलेंगे
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में वाय-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, 3-पीस एलईडी टेललाइट और सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स शामिल है।
-
केबिन में ड्यूल-टोन टैन और ब्लैक कलर थीम दी गई है।
-
मारुति ई विटारा कार में ड्यूल स्क्रीन, फिक्सड ग्लास रूफ और 10 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है।
-
इस गाड़ी में 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है।
-
मारुति ई विटारा की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
ई विटारा मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में प्रोडक्शन रेडी अवतार में शोकेस किया गया था। मारुति ई विटारा की प्राइस फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन इससे पहले मारुति की कई नेक्सा डीलरशिप ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास:
दमदार डिजाइन
चूंकि मारुति ई विटारा एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, ऐसे में इसकी डिजाइन काफी दमदार है। आगे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलईडी डीआरएल, ब्लेंक ऑफ ग्रिल के साथ स्लीक ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं जो एलईडी हेडलाइट पर जाकर मिलते हैं। इस गाड़ी के फ्रंट बंपर की डिजाइन काफी दमदार है और इस पर फॉग लाइट को इंटीग्रेट किया हुआ है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें रियर डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर पोजिशन किया गया है। पीछे की तरफ इसमें 3-पीस एलईडी टेललाइट दी गई है जिसे ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम से कनेक्ट किया हुआ है। इसका रियर बंपर काफी चौड़ा है जिससे यह एसयूवी कार काफी आकर्षक नजर आती है।
केबिन व फीचर
ई विटारा कार में केबिन के अंदर टैन और ब्लैक कलर थीम दी गई है। इस गाड़ी का डैशबोर्ड लेआउट मारुति की दूसरी कारों से काफी अलग है। इसका डैशबोर्ड काफी क्लिन है और इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दिए गए हैं जिनमें एक टचस्क्रीन और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। केबिन के अंदर इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
मारुति ई विटारा कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.1-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए गए हैं। ई विटारा मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा vs मारुति ग्रैंड विटारा: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन
बैटरी व रेंज
ई विटारा एसयूवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
बैटरी पैक |
49 केडब्ल्यूएच |
61 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज |
500 किलोमीटर से ज्यादा |
|
पावर |
144 पीएस |
174 पीएस |
टॉर्क |
192 एनएम |
192 एनएम |
ड्राइव टाइप |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
प्राइस व कंपेरिजन
मारुति ई विटारा की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 से रहेगा।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस की गई 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार पर डालिए एक नजर