• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs मारुति ई विटारा vs महिंद्रा बीई 6 : पावर आउटपुट कंपेरिजन

प्रकाशित: जनवरी 06, 2025 06:28 pm । भानुहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 491 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta Electric vs Mahindra BE 6 vs Tata Curvv EV vs Maruti e Vitara vs MG ZS EV: power figures compared

अपकमिंग क्रेटा इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा ​उठने के साथ साथ इसके इंटीरियर से भी पर्दा उठा दिया गया है। इससे पहले हुंडई ने कंफर्म किया था क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जाएंगे और हम इसके मुकाबले में मौजूद कारों के साथ इसके स्पेसिफिकेशन को कंपेयर कर चुके हैं। मगर  महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा के मुकाबले कितनी पावरफुल है ये इलेक्ट्रिक कार? इसका कंपेरिजन देखिए आगे:

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs मारुति ई विटारा vs महिंद्रा बीई 6 : पावर आउटपुट कंपेरिजन

Hyundai Creta Electric
जहां हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट्स में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है तो इसके मुकाबले में केवल मारुति ई विटारा ही ऐसी कार है जिसमें ड्युअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव दिया गया है। अपने मुकाबले में मौजूद कारों के सामने हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

कार मॉडल 

बैटरी पैक ऑप्शन 

पावर आउटपुट

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

42 केडब्ल्यूएच 

135 पीएस 

51.4 केडब्ल्यूएच 

171 पीएस 

महिंद्रा बीई 6 

59 केडब्ल्यूएच 

231 पीएस

79 केडब्ल्यूएच 

286 पीएस

मारुति ई विटारा 

49 केडब्ल्यूएच 

144 पीएस

61 केडब्ल्यूएच 

174 पीएस (2व्हील ड्राइव) 

   

184 पीएस (ऑल व्हील ड्राइव)

टाटा कर्व ईवी 

45 केडब्ल्यूएच

150 पीएस

55 केडब्ल्यूएच

167 पीएस

एमजी जेडएस ईवी 

50.3 केडब्ल्यूएच

177 पीएस


क्रेटा इलेक्ट्रिक में  दोनों बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ सिंगल मोटर सेटअप ही दिया गया है। हालांकि, ये मोटर छोटे बैटरी पैक वाले ऑप्शंन के साथ इस कंपेरिजन में सबसे कम पावर देती है। दूसरी तरफ क्रेटा ईवी लॉन्ग रेंज में ये मोटर 171 पीएस की पावर जनरेट करेगी जो कि टाटा कर्व के बड़े बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक मोटर से ज्यादा पावरफुल है। ई विटारा और एमजी जेडएस ईवी भी क्रेटा ईवी से ज्यादा पावरफुल है। इस पूरे कंपेरिजन में महिंद्रा बीई 6 का बड़े बैटरी पैक ऑप्शंस सबसे ज्यादा पावरफुल है। 

नोट:ई विटारा के इंडियन वर्जन का स्पेसिफिकेशन इस समय सामने नहीं आया है इसलिए इसके इंटरनेशनल वर्जन के स्पेसिफिकेशन को इस कंपेरिजन में शामिल किया गया है। 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs मारुति ई विटारा vs महिंद्रा बीई 6 : प्राइस   

Maruti e Vitara

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। महिंद्रा बीई6 कार की कीमत 18.90 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि कर्व ईवी की प्राइस 17.49 लाख रुपए 21.99 लाख रुपए के बीच है। वहीं, एमजी जेडएस ईवी की कीमत 18.98 लाख रुपए से शुरू होकर 25.75 लाख रुपए तक जाती है। अनुमान है कि मारुति ई विटारा की शुरूआती कीमत हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा कर्व ईवी के आसपास रखी जा सकती है। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience