कुछ ऐसी हो सकती है नई टोयोटा इनोवा, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: फरवरी 21, 2022 04:53 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022
- 816 Views
- Write a कमेंट
- विदेश में टेस्टिंग के दौरान दिखी कार नई जनरेशन की इनोवा हो सकती है।
- इसमें बड़े और स्पोर्टी अलॉय व्हील, एलईडी टेललाइटें और बड़ा ग्लास एरिया दिया गया है।
- इसके प्रोडक्शन मॉडल से 2022 के आखिर में पर्दा उठ सकता है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक एमपीवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कहा जा रहा है कि यह नई जनरेशन की टोयोटा इनोवा हो सकती है। मौजूदा जनरेशन की इनोवा 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और 2020 में इसे मिडलाइफ अपडेट दिया गया था।
टेस्टिंग के दौरान दिखी इस एमपीवी कार का बॉडी लेआउट मौजूदा इनोवा क्रिस्टा जैसा ही लग रहा है। इसका बड़ा ग्लास एरिया और अपराइट टेलगेट भी ऐसा ही है। हालांकि इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़े और क्रोम फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार में एलईडी टेललाइटें दी गई हैं।
इसके पावरट्रेन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन देगी। मौजूदा इनोवा क्रिस्टा कार की बात करें तो इसमें 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.4 लीटर डीजल इंजन (150पीएस/360एनएम) की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड में टोयोटा फॉर्च्यूनर के कमांडर वेरिएंट से उठा पर्दा, क्या भारत आएगा ये लिमिटेड एडिशन?
टोयोटा इस साल के आखिर में थाईलैंड में नई जनरेशन इनोवा से पर्दा उठा सकती है। यह मौजूदा मॉडल से महंगी होगी। वर्तमान में इसकी कीमत 17.3 लाख से 25.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। फिलहाल इसके कंपेरिजन में भारत में कोई कार मौजूद नहीं है। प्राइस के मामले में यह किया केरेंस और किया कार्निवल के बीच पोजिशन की गई है।
यह भी देखें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस