Login or Register for best CarDekho experience
Login

आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के साथ लाॅन्च होगा रेनो डस्टर फेसलिफ्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2015 12:23 pm । manishरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

फ्रांस की वाहन निर्माता कम्पनी रेनो अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च करने की तैयारी में है। इसकी पुष्टि की है हमारी आॅनलाइन सहयोगी संस्था आॅटोकार ने, जिसने अपकमिंग डस्टर के इंटीरियर की एक स्पाईड इमेज जारी की है जिसमें डस्टर का आॅटोमेटिक गियर नोब दिखाई गई है। हालांकि रेनो ने इसकी लाॅन्चिंग की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह काॅम्पेक्ट एसयूवी इसी फाइनैन्शल ईयर तक लाॅन्च होगी।

अधिक पढ़ें : रेनो ने लाॅन्च किया डस्टर का लिमिटेड एडिशन - डस्टर एक्सप्लोर

वैसे देखा जाए तो रेनो डस्टर की गिनती काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में ही की जाती है लेकिन डस्टर ने लाॅन्च होते ही एक नया सेग्मेंट बनाते हुए रेनो को सफलता के आसमान पर लाकर बिठा दिया। जल्द ही आने वाली डस्टर में इज़ी-आर एएमटी टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे 2015-फ्रैंकफर्ट मोटर शो में भी दिखाया जा चुका है। इसके आॅटोमेटिक वर्जन के फ्यूल इकोनोमी और एड्ब्ल्यूडी फंक्शन की कोई जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन उम्मीद है कि इसे 110पीएस पावर के साथ 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के साथ ही उतारा जाएगा। इसके आॅटोमेटिक वर्जन के साथ मेनुअल गियर बाॅक्स माॅडल की बिक्री भी चलती रहेगी, वहीं दोनों में एक लाख रूपए से ज्यादा का अंतर शायद ही देखने को मिलेगा।

अब बात करेंएक्सटीरियर की तो डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में रिडिजायन अलाॅय व्हील, अपडेट ग्रिल, नई हेडलाइट कलस्टर व नए बम्पर के साथ इसे नया लुक दिया जाएगा, वहीं केबिन में इंस्ट्रूमेंट कलस्टर व स्टीयरिंग व्हील के अलावा मामूली उलटफेर किए जा सकते हैं।

अधिक पढ़ें : रेनो क्विड : एक बेबी डस्टर और गेम चैंजर

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत