• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा बोलेरो में मिलेगा ऑल व्हील ड्राइव वाला वेरिएंट,ऑफ रोडिंग ट्रैक पर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: मई 17, 2021 06:12 pm । भानुमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 686 Views
  • Write a कमेंट

इस कार को एक रेतीले इलाके में टेस्टिंग की गई है जिससे इस बात का पूरा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा। 

महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल पहली बार ऑफ रोडिंग टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। इस कार को एक रेतीले इलाके में टेस्टिंग की गई है जिससे इस बात का पूरा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा। 

बीएस6 नॉर्म्स के लागू होने से पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो के टॉप वेरिएंट में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाता था मगर बीएस6 अपग्रेडेशन के बाद इसका ये वेरिएंट बंद कर दिया गया। 

Mahindra Scorpio Front Left Side Image

स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुका है जिसे पूरी तरह से कवर किया गया था। ऐसे में अभी भी इसके डिजाइन को लेकर कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। हालांकि ये बात जरूर है कि ये कार पहले की तरह बॉक्सी शेप डिजाइन लिए हुए होगी मगर इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम होगा। स्कॉर्पियो के नए मॉडल के  इंटीरियर से जुड़ी लीक फोटोग्राफ्स में बड़ा सा सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सेंट्रल एसी वेंट्स,फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सनरूफ जैसे एलिमेंट्स नजर आ चुके हैं।

न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो में महिंद्रा थार वाले ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि, इन्हें इसमें नई पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। महिंद्रा थार में दिया गया पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके डीजल इंजन का पावर आउटपुट 130 पीएस और 300 एनएम है। न्यू स्कॉर्पियो गाड़ी में दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। वहीं इस कार में पहले की तरह 2 व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा और साथ ही इसके टॉप वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

महिंद्रा भारत में अपनी नई स्कॉर्पियो कार को एक्सयूवी700 की लॉन्चिंग के बाद उतारेगी। ऐसे में इसका 2022 से पहले लॉन्च हो पाना थोड़ा मुश्किल है। भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience