• English
    • Login / Register

    जुलाई में मारूति की ब्रेज़ा से पिछड़ी हुंडई क्रेटा

    प्रकाशित: अगस्त 09, 2016 01:15 pm । nabeelमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

    • 15 Views
    • Write a कमेंट

    भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है। इस सेगमेंट में सबसे अहम मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारूति सुज़ुकी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा के बीच है। इन दोनों की ही  अच्छी खासी मांग है और दोनों ही सफलता के नए मुकाम हासिल कर रही हैं। बिक्री के मामले में कभी विटारा ब्रेज़ा, क्रेटा पर भारी पड़ती है तो कभी क्रेटा, ब्रेज़ा को पीछे कर देती है। यहां हम लाए हैं इस साल के बीते चार महीनों की बिक्री के आंकड़े, जिन के आधार पर जानने की कोशिश की करेंगे की इन दोनों के बीच बिक्री के मोर्चे पर कैसा मुकाबला चल रहा है...

    अप्रैल

    अप्रैल महीने में हुंडई की क्रेटा बिक्री के मामले में 11वें स्थान पर थी। इस महीने क्रेटा की 7900 यूनिट बिकीं। इस दौरान मारूति विटारा ब्रेज़ा 7,832 के आंकड़ों के साथ 12वें स्थान पर रही। अप्रैल महीने की बिक्री में क्रेटा और विटारा ब्रेज़ा के बीच सिर्फ 68 यूनिट का अंतर था।

    मई

    मई महीना विटारा ब्रेज़ा के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। यहां ब्रेज़ा ने हुंडई की क्रेटा को पछाड़ कर टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया। जबकि हुंडई क्रेटा 11वें नम्बर पर ही रही। मई में विटारा ब्रेज़ा की 7,193 यूनिट बेची गई। इस महीने क्रेटा और ब्रेज़ा की बिक्री के बीच 136 यूनिट का अंतर रहा था।

    जून

    जून में हुंडई की क्रेटा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। इस बार 7,700 क्रेटा बिकीं और यह 9वें स्थान पर आ गई है। जबकि ब्रेज़ा लुढ़क कर 11 वें पायदान पर पहुंच गई। जून में ब्रेज़ा की 6,673 यूनिट बिकीं।

    जुलाई

    जुलाई में ब्रेज़ा ने एक बार फिर टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में वापसी की। इस बार 10,232 ब्रेज़ा बिकीं और यह छठे पायदान पर आ गई। हुंडई की क्रेटा 7,981 यूनिट के साथ 11 स्थान पर रही।

    संभावना है कि आने वाले दिनों में भी इन दोनों एसयूवी के बीच ऐसा ही मुकाबला चलता रहेगा। जहां कभी क्रेटा आगे नजर आएगी तो कभी विटारा ब्रेज़ा। हाल ही में हुंडई ने क्रेटा का एक स्पेशल एडिशन और तीन नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। उम्मीद है कि इनकी वजह से अगले महीने की सेल्स रिपोर्ट में हुंडई क्रेटा बिक्री के मामले में ऊपर आ सकती है।

    वीडियो में देखें मारूति विटारा ब्रेज़ा का एक्सपर्ट रिव्यू

    was this article helpful ?

    मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience